पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार |
पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी गिरफ्तार
30 Dec 2018 8:09 PM
थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि मोड़ी जोशियान गांव निवासी दिनेश पालीवाल (28) की शादी कांकेलाव गांव निवासी निकिता से ग्यारह साल पहले हुई थी. उसका ननिहाल भी कांकेलाव में है. उसकी पत्नी कुछ सालों से पीहर में है. एेसे में वह बुधवार रात ससुराल पहुंचा. दरवाजा बंद होने पर उसने खटखटाया लेकिन पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला.
आवेश में आकर वह ननिहाल लौट आया, जहां उसने कमरे में जाकर कपड़े से फंदा बनाकर पंखे के हुक से लटककर जान दे दी. नानी के गुरुवार सुबह उठने पर वह फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की. साथ ही मृतक के मौसेरे भाई की तरफ से पत्नी निकिता के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला भी दर्ज किया. इसके बाद शुक्रवार को दोपहर में मृतक के परिजन व ग्रामीण थाने पहुंचे और पत्नी व अन्य ससुरालवालों की गिरफ्तारी व उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी. उन्होंने बताया कि दिनेश के साथ उसकी पत्नी व अन्य लोगों ने मारपीट की थी. तब दिनेश ने अपने मौसेरे भाई को फोन कर मारपीट के बारे में बताया था. जब वह दिनेश के पास पहुंचा तब उसकी पत्नी व अन्य लोग घर में घुस गए और दरवाजा बंद कर लिया. इसके बाद दिनेश अपने मौसेरे भाई के साथ ननिहाल आ गया था. इसी से आहत होकर उसने आत्महत्या की.
थानाधिकारी सुभाषचंद्र ने बताया कि जांच में पता चला की पत्नी निकिता उर्फ मिकु के चरित्र पर लम्बे समय से शक होने के कारण मृतक काफी समय से परेशान था. गत 26 दिसंबर को मृतक दिनेश उदयपुर से जोधपुर होकर अपने ससुराल काकेलाव आया. जहां पर पत्नी निकिता को दरवाजा खोलने को कहा तो पत्नि ने दरवाजा नही खोला. जिस कारण मृतक दिनेश को अपनी पत्नी के चरित्रहीन होने का पूरा शक हो गया तो वह अपनी पत्नी से परेशान होकर ननिहाल जाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने रविवार को पति को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.