जिस लड़की से किया प्यार उसने दे दी दर्दनाक मौत... हैरान कर देगा पूरा मामला... » द खबरीलाल
https://thekhabrilal.com/?p=145241
जिस लड़की से किया प्यार उसने दे दी दर्दनाक मौत… हैरान कर देगा पूरा मामला…
स्थानीय शहर में एक नौजवान को प्रेम संबंधों के चलते लड़की की तरफ से घर बुलाकर दर्दनाक मौत देने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक लड़की के परिवार की तरफ से जहरीली चीज़ खिलाकर मार देने के चलते पुलिस की तरफ से पांच व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की तरफ से लड़की समेत तीन व्यक्तियों को गिरफ़्तार करने का दावा किया गया।
इस संबंधी विजय कुमार ने पुलिस को दिए बयानों के मुताबिक उसे फ़ोन आया कि उसके छोटे भाई अजय कुमार की हालत ख़राब है और उसे सिविल अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है। उसे डाक्टरों ने पटियाला रैफर कर दिया है और वह भी पटियाला अपने भाई के पास पहुंच गए। उसके छोटे भाई ने बताया कि अजय कुमार की एक लड़की के साथ दोस्ती थी और वह उसके साथ विवाह करवाना चाहता था। परन्तु लड़की के परिवार ने कोई और लड़का विवाह के लिए देख लिया था।
अजय कुमार ने पटियाला अस्पताल में उसे बताया कि लड़की ने फ़ोन पर उसको घर पर बुलाया। जहां उसने और उसके परिवार के लोगों ने मिल कर कोई ज़हरीली चीज़ पिला दी और बाहर निकाल दिया। वह भाग कर अपने एक रिश्तेदार के घर जा कर गिर। अजय कुमार ने अपने भाई को कुछ वॉइस रिकार्डिंग भी भेजी और इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इ
स मौके वार्ड के नगर कौंसलर राजू नागर ने कहा कि यह दोनों परिवारों का काफ़ी समय से विवाद चल रहा था और पुलिस में भी मामला गया था। इस मौके अनाज मंडी चौंकी इंचार्ज कश्मीर सिंह ने कहा कि लड़की समेत 5 व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर तीन को गिरफ़्तार कर दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।