Wife had hatched a conspiracy with lover, murdered by mixing poison in | पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश, शराब में जहर मिलाकर की हत्या | Patrika News


09/08/2022
https://www.patrika.com/rewa-news/wife-had-hatched-a-conspiracy-with-lover-murdered-by-mixing-poison-in-7702914/

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश, शराब में जहर मिलाकर की हत्या

विवि पुलिस ने साल भर पूर्व हुई घटना का किया पर्दाफाश, आरोपियों ने स्वीकारी वारदात

रीवा

Published: August 09, 2022 07:28:51 pm

रीवा। जिस युवक के अग्नि को साक्षी मानकर महिला ने सात जन्म तक जीने की कसमें खाई थी कि उसी पति की महिला ने प्रेमी की चाहत में हत्या कर दी। साल भर बाद जब इस घटना की खौफनाक सच्चाई सामने आई तो उसे सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो गए। पुलिस ने महिला व उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया है जिससे अब पूछताछ की जा रही है।
Wife had hatched a conspiracy with lover, murdered by mixing poison in
साल भर पूर्व हुई थी युवक की मौत
विवि थाने के अजगरहा गांव निवासी राजू साकेत पिता रामदास 28 वर्ष की 12 अगस्त 2021 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसकी अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं परिजनों ने उसकी हत्या का संदेह जताया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसका बिसरा जांच के लिए सागर भिजवाया। उसकी रिपोर्ट मिलने पर शराब में जहर होने की जानकारी सामने आई। हत्या की संभावना का पता लगाने के लिए थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने स्टाफ के साथ जब नए सिरे से इस पूरे मामले की जांच की तो उसकी पत्नी अर्चना साकेत का मायके लालपुर थाना अमरपाटन में रहने वाले युवक संदीप साकेत पिता राजेन्द्र साकेत के साथ प्रेम प्रसंग होने की जानकारी सामने आई।
पूछताछ में संदेहियों ने स्वीकारी घटना
पुलिस ने संदेह के आधार पर उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का खौफनाक सच सामने आ गया। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतारा था। आरोपिया का शादी के पहले से ही उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन घर वाले उसके साथ शादी करवाने को राजी नहीं थे और उन्होंने लड़की की शादी अजगरहा गांव में रहन ेवाले राजू साकेत के साथ करवा दी। शादी के बाद भी वह अपने प्रेमी को नहीं भूल पाई और उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रच डाली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

पत्रिका डेली न्यूज़लेटर

अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें

पत्रिका के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम खबरें और अलर्ट,अभी डाउनलोड करें।