Man and woman living in live in shot dead on their head know who the police suspect - लिव इन में रह रहे पुरुष व महिला की सिर पर गोली मारकर हत्या, जानें पुलिस को किस पर है शक


09/01/2021
https://www.livehindustan.com/rajasthan/story-man-and-woman-living-in-live-in-shot-dead-on-their-head-know-who-the-police-suspect-3734280.html

लिव इन में रह रहे पुरुष व महिला की सिर पर गोली मारकर हत्या, जानें पुलिस को किस पर है शक

राजस्थान के जयपुर के कोटपूतली इलाके में एक डबल मर्डर का केस सामने आया है। घटना कोटपूतली के शालू रावत की ढाणी के पास शिव कॉलोनी के एक मकान में हुई। यहां लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक महिला और पुरुष की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्कवायड और FSL की टीम को मौके पर बुलाया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक महिला का नाम सुमन चौधरी (38) था। वह शिव कालोनी के एक मकान में अपने बेटे पंकज के साथ रहती थी। महिला जिस मकान में रहती थी उसे डॉ. मातादीन शेखावत ने ही दिलवाया था। मरने की सूचना मृतका की बहन मनीषा को मृतका के पुत्र पंकज ने फोन करके दी। तब से पंकज लापता है और उसका फोन भी बंद आ रहा है। मृतक महिला कोटपूतली के ही भांकरी गांव की रहने वाली थी, जबकि मृतक व्यक्ति अलवर जिले के बानसूर का रहने वाला था।

फिलहाल, वह सुमन के साथ ही मकान में रहता था। मृतका सुमन चौधरी की शादी कई साल पहले हरियाणा में हुई थी, जिसके कुछ सालों बाद से वह ससुराल वालों से अलग ही रह रही थी। महिला के एक बेटी भी है, जो दिल्ली में पढ़ाई कर रही है। घटना की सूचना दोनों ही मृतकों के परिजनों को दे दी है।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकरदत्त शर्मा ने बताया कि, घर में सुमन चौधरी (38), डॉ. मातादीन शेखावत (41) की लाश पड़ी थी। दोनों के सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। वारदात के बाद से मृतक महिला का 20 साल का बेटा फरार है। आशंका है कि, बेटे ने मां के अवैध संबंध से खफा होकर उसने ही वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल, जांच के बाद ही सही वजह सामने आएगी। बेटे की तलाश की जा रही है।

अपने इनबॉक्स में न्यूजलेटर पाने के लिए ईमेल एंटर करें।

सब्सक्राइब करें