घरेलू परेशानी में जहर खाकर दी जान, पत्नी और ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप
घरेलू परेशानी में जहर खाकर दी जान, पत्नी और ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का आरोप
महम | गांव भराण के रमेश ने घरेलू परेशानियों के चलते जहर खा लिया। तबियत खराब होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती...
Dainik Bhaskar
Nov 06, 2018, 03:26 AM IST
महम | गांव भराण के रमेश ने घरेलू परेशानियों के चलते जहर खा लिया। तबियत खराब होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार अलसुबह उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता फूल कुमार की शिकायत पर रमेश की प|ी ज्योति, सास श्यामो, ससुर दलवीर, भाई विनोद व सुमित सहित कई अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। फूल कुमार ने बताया कि उसके बेटे रमेश की शादी गांव सैमाण की ज्योति से हुई थी। जबकि उसकी बेटी शीला पति की आकस्मिक मौत के चलते उसके पास रहती थी। रमेश प|ी ज्योति की अपेक्षा के चलते खरखौदा रहने लगे। जबकि ज्योति के रिश्ते नातेदारों के दबाव की वजह से अपना मकान बेचकर महम शहर में रहने लगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बेचे गए मकान के रुपए पुत्रवधु ज्योति के परिजनों ने जब्त कर लिए। उसके बाद रमेश पर शीला को घर से निकालने का दबाव मनाने लगे। उस समय रमेश ने दबाव सहन नहीं किया तो ज्योति ने जहरीला पदार्थ खाकर उन पर केस दर्ज करा दिया था। केस दर्ज होने की वजह से उन्होंने सामाजिक स्तर पर मामला निपटाते हुए शीला को ससुराल भेज दिया था। उन्होंने बताया कि उनपर दबाव बनाकर चार एकड़ जमीन भी ज्योति और रमेश के नाम करा दी गई। शीला की आर्थिक स्थिति दयनीय होने की वजह से रमेश ने दोबारा उसे भराण लाने की बात कही।
Measure
Measure