प्रेम में धोखा खाए प्रेमी ने की आत्महत्या


29/11/2018

प्रेम में धोखा खाए प्रेमी ने की आत्महत्या

प्रेमिका ने बंद कर दिया था बात करना

प्रेमिका ने प्रेमी को दूर रहने की दी थी चेतावनी दी
बेंगलूरु. हेब्बगोडी थानांतर्गत प्रेमिका की धोखाधड़ी से नाराज केरल निवासी व्यक्ति ने यहां मंगलवार रात होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि अभिलाष (32) के केरल की एक युवती से प्रेम संबंध थे। अभिलाष की प्रेमिका बोम्मसंद्रा स्थित कंपनी में काम करती थी। अभिलाष केरल में कार चलाता था। दोनों मोबाइल पर संपर्क में रहते थे। हाल में अभिलाष की प्रेमिका ने उसके साथ मोबाइल पर बात करना बंद कर दिया था। इस बात से नाराज अभिलाष उसकी तलाश में बेंगलूरु पहुंच गया था। लेकिन, प्रेमिका ने अभिलाष को उससे दूर रहने की चेतावनी दी और शादी करने से इनकार कर दिया था। प्रेमिका के इस जवाब से नाराज अभिलाष ने होटल के कमरे में जा कर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर होटल प्रबंधक ने दूसरी चाबी से कमरे का ताला खोला तो अभिलाष का शव पंखे से झूलता मिला। प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उसे अभिलाष का सुसाइड पत्र मिला जिसमें उसने प्रेमिका की धोखाधड़ी का जिक्र किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों को सूचित किया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के पश्चात बोरिंग अस्पताल के शवागार में रखवाया गया है।

शादी के बाद भी जब प्रेमी ने नही छोड़ा विवाहित प्रेमिका का साथ तो पति ने मार दी गोली
00:03
02:55
Ad
Quality
Quality
Auto
360p - 1381 kbps
480p - 2190 kbps
720p - 4117 kbps
Measure
Measure