युवक ने बहन को फोन लगाकर कहा- मैंने जहर खा लिया है
युवक ने बहन को फोन लगाकर कहा- मैंने जहर खा लिया है
शिवशक्तिनगर में रहने वाले 30 साल के राहुल पिता मोहनलाल ने जहर खाने से मौत हो गई। गुरुवार को वह विक्रमनगर रेलवे...
Dainik Bhaskar
Nov 03, 2018, 03:11 AM IST
शिवशक्तिनगर में रहने वाले 30 साल के राहुल पिता मोहनलाल ने जहर खाने से मौत हो गई। गुरुवार को वह विक्रमनगर रेलवे स्टेशन के समीप दरगाह पर दर्शन का कहकर गया था। शाम को उसने बहन राधिका को फोन लगाकर कहा कि मैंने जहर खा लिया है। यह सुन बहन को यकीन नहीं हुआ तो उसने कुछ देर बाद दोबारा फोन लगाया और बोला कि मुझे यहां से ले जा। इसके बाद ऑटो से विक्रमनगर पहुंची और भाई को अस्पताल ले गई लेकिन उसकी जान नहीं बचा सकी।
नागझिरी पुलिस जांच कर रही है। बहन राधिका के पुलिस ने बयान लिए है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल चैनसिंह बुंदेला ने बताया कि युवक मजदूरी करता था। परिवार में सिर्फ मां और बहन ही है। उसकी डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। प|ी अधिकतर मायके में ही रहती है। इसी कारण युवक परेशान था। संभवत: इसी के चलते उसने जहर खा लिया। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। बहन राधिका ने पुलिस से यही कहा कि राहुल की प|ी मायके से आती-जाती रहती थी। उसने फोन पर जहर खाने की बात कही तो यकीन नहीं हुआ। फिर दोबारा उसने फोन लगाया तो हम लोग घबरा गए और विक्रमनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।
नागझिरी पुलिस जांच कर रही है। बहन राधिका के पुलिस ने बयान लिए है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल चैनसिंह बुंदेला ने बताया कि युवक मजदूरी करता था। परिवार में सिर्फ मां और बहन ही है। उसकी डेढ़ साल पहले शादी हुई थी। प|ी अधिकतर मायके में ही रहती है। इसी कारण युवक परेशान था। संभवत: इसी के चलते उसने जहर खा लिया। शुक्रवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। बहन राधिका ने पुलिस से यही कहा कि राहुल की प|ी मायके से आती-जाती रहती थी। उसने फोन पर जहर खाने की बात कही तो यकीन नहीं हुआ। फिर दोबारा उसने फोन लगाया तो हम लोग घबरा गए और विक्रमनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे।
Measure
Measure