Man Commit Suicide After Insult By In-Laws In Mainpuri District Of Uttar Pradesh - ससुराल में हुआ अपमान तो युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- साली बेवफा है


01/07/2020
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-man-commit-suicide-after-insult-by-in-laws-in-mainpuri-district-of-uttar-pradesh-3319780.html

ससुराल में हुआ अपमान तो युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- साली बेवफा है

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में ससुराल से लौटकर आए युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें ससुरालीजनों को मौत का जिम्मेदार बताया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। घटना के संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगरिया बढ़ेरी निवासी 25 वर्षीय प्रदीप कुमार, पुत्र ग्याप्रसाद अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर अपने ससुराल फर्रुखाबाद जिले के ग्राम गठवाया गया था। यहां उसकी साली की शादी थी। पोस्टमॉर्टम हाउस पर मृतक के चाचा लाखन सिंह ने जानकारी दी कि ससुराल में प्रदीप से सास, ससुर और अन्य ससुरालीजनों ने अभद्रता कर दी, जिससे नाराज होकर प्रदीप मंगलवार की शाम घर लौट आया। पत्नी और बच्चों को वहीं छोड़ आया।

बुधवार को सुबह उसका शव गांव से 200 मीटर दूर खेत में पेड़ पर लटका मिला। मृतक के चाचा ने ये भी जानकारी दी कि प्रदीप की अपनी साली के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रदीप ने जो सुसाइड नोट छोड़ा है, उसमें इसका जिक्र भी किया है और अपनी साली को बेवफा बताया है। सुसाइड नोट में सास और ससुर पर ससुराल में अपमान करने की बात भी मृतक ने लिखी है। कोतवाली प्रभारी भानुप्रताप सिंह का कहना है कि मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। घटना की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।