पत्नी बेटी के साथ गरबा देखकर लौटी तो पति फंदे पर झूलता मिला
पत्नी बेटी के साथ गरबा देखकर लौटी तो पति फंदे पर झूलता मिला
इंदौर। नईदुनिया प्रतिनिधि
पत्नी बेटी के साथ गरबा देखकर बुधवार रात घर लौटी तो पति फंदे में झूलता मिला। मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक मृतक विकास (35) पिता मुरारीलाल निवासी मल्हारगंज है। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ बुधवार रात करीब तीन बजे घर पहुंची थी। गेट का लॉक खोलकर अंदर गई तो उसे घटना का पता चला। पुलिस के मुताबिक विकास कुछ महीनों से आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान चल रहा था। संभवतः इसी से उसने उक्त कदम उठाया होगा। गुरुवार को उसका जिला अस्पताल में पीएम कराया गया है। परिजन के बयान होने पर आत्महत्या का कारण पता चल पाएगा।
#CC
DISCLAIMER: JPL and its affiliates shall have no liability for any views, thoughts and comments expressed on this article.
Measure
Measure