Mother Killed Innocent Son In Banda - हैवान बनी मां: दो वर्षीय बेटे का गला दबाकर सुला दिया मौत की नींद - Amar Ujala Hindi News Live
22/06/2021
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/banda/crime/mother-killed-innocent-son-in-banda
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/banda/crime/mother-killed-innocent-son-in-banda
हैवान बनी मां: दो वर्षीय बेटे का गला दबाकर सुला दिया मौत की नींद
क्राइम डेस्क, अमर उजाला, बांदा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 22 Jun 2021 11:36 AM IST
सार
बांदा में एक महिला ने अपने मासूम बेटे को मौत की नींद सुला दिया। पति की तहरीर पर महिला के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बेटे की गला दबाकर हत्या
- फोटो : अमर उजाला
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
विस्तार
बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र के अमिलिहा पुरवा स्थित मायके में रह रही युवती ने अपने 22 माह के मासूम बेटे की सोमवार को दोपहर गला दबाकर हत्या कर दी। देरशाम घटना का पता चलने पर परिजन अवाक रह गए। फिलहाल परिजन पुलिस को वजह नहीं बता सके, लेकिन ग्रामीणों में प्रेम प्रसंग के चलते बेटे को मार डालने की चर्चा चलती रही।पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पुष्टि नहीं कर रही है। अमिलिहा पुरवा निवासी निर्मला देवी की शादी वर्ष 2018 में चित्रकूट जिले के मारा चंदला (बहिलपुरवा) गांव के विजय यादव के साथ हुई थी। वह बमुश्किल छह माह ही ससुराल में रही। इसके बाद वापस मायके आकर रहने लगी, तब से यहीं रह रही थी।
सोमवार को दोपहर बाद चार बजे निर्मला ने अपने 22 माह के पुत्र आशीष की गला दबाकर हत्या कर दी और भाग गई। देर शाम घर पहुंचे निर्मला के पिता ने नाती आशीष को मृत देखा और पुलिस को सूचना दी। बिसंडा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बबेरू सीओ सियाराम ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। थाना इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पति विजय यादव की तहरीर पर निर्मला के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी मां की तलाश की जा रही है। पुलिस का कयास है कि प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने बाधा बने बेटे को मार डाला।