अवैध संबंध में पति की निर्मम हत्या, पत्नी हिरासत में


25/12/2018

अवैध संबंध में पति की निर्मम हत्या, पत्नी हिरासत में

अवैध संबंध की वजह से रविवार को एक और व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी।

संसू, संबलपुर : अवैध संबंध की वजह से रविवार को एक और व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतक की पत्‍‌नी के कथित प्रेमी पर इस हत्या का संदेह होने पर पुलिस ने कृष्णचंद्र भेसरा की पत्नी बांधवी भेसरा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बुर्ला थाना पुलिस के अनुसार, मृतक कृष्णचंद्र की 12 वर्षीय बेटी मानसी ने ही इस बारे में बयान दिया है।

बुर्ला थाना अंतर्गत सातुपाली गांव में सपरिवार रहनेवाले 55 वर्षीय मजदूर कृष्णचंद्र भेसरा का शव रविवार को गांव के चौक में पड़ा मिला था। उसके सिर में गहरा जख्म था। इस बारे में सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ शिशुपाल महापात्र और बुर्ला थानाधिकारी मानस प्रधान घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू करने समेत परिवारवालों से भी पूछताछ की। कृष्णचंद्र अपनी पत्‍‌नी बांधवी, दो बेटी मानसी, मानिनी एवं अपनी मां के साथ रहता था। पूछताछ के दौरान मृतक की बड़ी बेटी मानसी ने पुलिस को बताया कि उसकी मां बांधवी का संबंध एक युवक से है। पिता जब घर में नहीं रहते थे तब युवक मां से मिलने आता था। पुलिस ने मानसी के बयान के आधार पर बांधवी को हिरासत में लिया है।

Posted By: Jagran

Measure
Measure