कोचिंग संचालक ने पत्नी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी; 40 किमी दूर मिला पति का शव
https://www.bhaskar.com/uttar-pradesh/kanpur/news/up-kanpur-news-woman-murdered-hitting-with-a-pressure-cooker-on-head-husband-attempt-suici-01534579.html
कानपुर / कोचिंग संचालक ने पत्नी की हत्या करने के बाद की खुदकुशी; 40 किमी दूर मिला पति का शव
Dainik Bhaskar
Apr 30, 2019, 07:34 PM IST
- कल्याणपुर थाना इलाके का मामला
- कमरे में मिला महिला का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कानपुर. कल्याणपुर थाना इलाके में आईआईटी कोचिंग संचालक की पत्नी का शव मंगलवार सुबह उनके ही फ्लैट में मिला। पुलिस फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड ने घटना स्थल का निरिक्षण किया। मौके से प्रेशर कुकर मिला है और मृतका के सिर पर गहरी चोर के निशान मिले हैं। पुलिस इस मामले में उलझी थी कि पता चला कि, मृतका का पति 40 किमी दूर अपनी कार में बेहोशी हालत में मिला, उसे अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने शंका जताई है कि, पत्नी की हत्या करने के बाद कोचिंग संचालक ने खुदकुशी कर ली।
कोचिंग संचालक मोहम्मद शहवान कल्याणपुर के नागेश्वर इन्क्लेव अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 612 में पत्नी नम्रा खान सिद्दीकी के साथ रहते थे। इनका काकादेव में आईआईटी कोचिंग इंस्टीट्यूट है। इनके फ्लैट के बगल में ही दूसरे फ्लैट में छोटे भाई इमरान परिवार के साथ रहते हैं। छोटे भाई की पत्नी नीरा मंगलवार को भाभी नम्रा से मिलने पहुंची तो देखा कि फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ था। वह अंदर गई तो कमरे में नम्रा का शव बेड पर लहुलूहान हालत में पड़ा हुआ था।
महिला की हत्या की सूचना मिलते ही कल्याणपुर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, इंस्पेक्टर अश्विनी पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने फॉरेंसिक व डॉग स्क्वॉयड के जरिए घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए। मौके से मिली एक डायरी मिली, जिसमें परिवारिक जानकारियां मिली हैं। मौके से मृतक महिला के कोचिंग संचालक पति लापता है। वहीं, कोचिंग संचालक बिल्हौर में अपनी कार के भीतर बेहोशी की हालत में मिला। पुलिस ने उसे हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि, सात माह पूर्व शहवान खान की नम्रा से दूसरी शादी की थी। पूछताछ में नौकरानी राधा राजपूत ने भी बताया कि जब भी घर में काम करने आती तो कभी कांच का गिलास टूटा मिलता था, तो कभी फ्लॉवर पॉट टूटे मिलते थे। इससे पति-पत्नी के बीच काफी अनबन होने की बात स्पष्ट हो रही है। सम्भवतः पति द्वारा ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। जांच के लिए मौके से मिली डायरी व घर के दरवाजे पर लगे कैमरे का वीडियो खंगाला जा रहा है। जल्द ही हत्या की गुत्थी का खुलासा कर दिया जाएगा।