पति की हत्या कर फरार हुई पत्नी और उसका प्रेमी सहारनपुर के होटल से गिरफ्तार– News18 हिंदी


09/02/2019

पति की हत्या के बाद से फरार चल रही पत्नी और प्रेमी सहारनपुर के होटल से गिरफ्तार

Tanuj Walia
Tanuj Walia
| News18 Uttarakhand Updated: February 9, 2019, 5:23 PM IST
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में गत 27 जनवरी को सिडकुल थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के मुकदमे का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और दो अन्य अभियुक्तों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या अवैध प्रेम प्रसंग को लेकर की गई थी. गत 25 जनवरी को देवेंद्र (मृतक) की पत्नी, प्रेमी मंजीत और रवि (मंजीत का दोस्त) के साथ मिलकर पहले तो देवेंद्र की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इसके बाद देवेंद्र की लाश को डालूवाला मजबता क्षेत्र में गन्ने के खेतों में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने सूचना मिलने के बाद बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की, जिसमें ये बड़ा खुलासा हुआ.

सदर क्षेत्र अधिकारी आयुष अग्रवाल ने बताया कि गत 27 जनवरी को मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका पति दो दिन से लापता है. इस पर गांव जाकर जब मामले की छानबीन की गई, तो उसमें पता चला कि शिकायतकर्ता महिला (मृतक की पत्नी) का मंजीत नामक एक पुरुष के साथ अवैध संबंध है.

जांच अधिकारी ने कहा कि मंजीत के नजदीकी दोस्त रवि को थाने लाकर जब पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि महिला के कहने पर ही उसने और मंजीत ने मिलकर 25 जनवरी की रात को महिला के पति को बुलाकर उसकी हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी रवि की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं मामले में फरार चल रहे मंजीत और मृतक की पत्नी को टीम द्वारा सहारनपुर में रेलवे स्टेशन के पास एक होटल से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- यूपी- उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से 38 लोगों की मौत, दर्जनों अस्पताल में भर्ती

ये भी देखें:- VIDEO: रुड़की में ज़हरीली शराब पीने से 12 की मौत की ख़बर, 13 सस्पेंड
Measure
Measure