पत्नी से परेशान पति ने खाया जहर, सुसाइड नोट लिखा

पत्नी से परेशान पति ने खाया जहर, सुसाइड नोट लिखा

बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले मनजीत अरोरा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने से उनकी हालत बिगड़ गई और निजी अस्पताल...

Dainik Bhaskar

Oct 16, 2017, 04:35 AM IST
बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले मनजीत अरोरा ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने से उनकी हालत बिगड़ गई और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनतीत पेशे से आरएमपी हैं और उन्होने सुसाइड नोट भी डायरी में लिखा है जिसमें प|ी व उसकी सहेली को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने बताया कि मनजीत 40 निवासी आनंद नगर प|ी से परेशान चल रहा है जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। मनजीत ने अपनी डायरी में लिखा है कि उसकी प|ी और उसकी सहेली आए दिन इंदौर जातीं हैं और वहां किसी गुरुजी के चक्कर में पड़ गई हैं। अगर मौत होती है तो उसकी जिम्मेदार प|ी व उसकी सहेली की होगी। मनजीत का गोला का मंदिर पर क्लीनिक है। पुलिस ने डायरी व फिनायल की गोलियां जब्त कर लीं हैं। पुलिस जब घर पर मनजीत की प|ी को बुलाने पहुंची तो उसने साफ मना कर दिया कि उसे कोई मतलब नहीं है। पुलिस जांच कर रही है। मनजीत की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

Measure
Measure