Soldier commits suicide by eating poison in Meerut, Wife is also a soldier in UP police


19/08/2020
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-soldier-commits-suicide-by-eating-poison-in-meerut-wife-is-also-a-soldier-in-up-police-20645639.html

मेरठ में सिपाही ने जहर खाकर जान दी, पत्नी भी यूपी पुलिस में सिपाही

यूपी पुलिस ने सिपाही ने खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। ईख की फसल में दवाई डालने के लिए कहकर घर से गए थे।

मेरठ, जेएनएन। गोटका गांव में यूपी पुलिस ने सिपाही ने खेत में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही की पत्नी भी यूपी पुलिस में सिपाही हैं। आत्महत्या का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है।

चंद्रपाल ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र रवि ठाकुर यूपी पुलिस में सिपाही थे। उनकी तैनाती सहारनपुर के बेहट थाने में चल रही थी। तीन दिन पूर्व छुट््टी पर घर आए थे। बुधवार दोपहर बाद वह खेत में गन्ने की फसल में दवाई डालने की बात कहकर गए थे। कुछ देर बाद स्वजनों को सूचना मिली कि रवि खेत में बेहोश पड़े हैं। स्वजन उन्हें मेरठ के अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर अरङ्क्षवद कुमार ने बताया कि सिपाही ने घरेलू कलह से परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पत्नी भी यूपी पुलिस में सिपाही

मृतक सिपाही रवि की पत्नी नीतू भी यूपी पुलिस में सिपाही हैं और उनकी तैनाती कानपुर नगर में है। दो साल पहले उनकी शादी हुई थी। रवि चार बहन भाइयों में सबसे बड़े थे। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। छोटी बहन पढ़ाई कर रही है। भाई अक्सर बीमार रहता है।

Posted By: Taruna Tayal

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस