प्रेम संबंध को लेकर पति-पत्नी में होती थी बहस
प्रेम संबंध को लेकर पति-पत्नी में होती थी बहस
आशिक की मदद से पति का मर्डर लाश को बेड के नीचे बोरी में छिपाया प्रेमसंबंधों में रुकावट बनने पर महिला ने प्रेमी के...
Dainik Bhaskar
Oct 22, 2017, 03:15 AM IST
आशिक की मदद से पति का मर्डर लाश को बेड के नीचे बोरी में छिपाया
प्रेमसंबंधों में रुकावट बनने पर महिला ने प्रेमी के साथ मिल पति की गला रेत कर हत्या कर दी। खुर्द बुर्द करने के लिए आरोपियों ने लाश को बोरी में बंद कर बेड के नीचे छुपा दिया। मरने वाले का भाई जब उसके घर गया तो बाेरी से निकल रहे खून को देखकर उसे शक हुआ। उसने थाना सलेम टाबरी में जानकारी दी। मरने वाले की पहचान सुरेश मंडल के तौर पर हुई है। पुलिस ने सुरेश के भाई देवा नंद मंडल के बयान पर आरोपी प|ी बिजल देवी और अखिलेश कुमार के खिलाफ मर्डर लाश को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंचे एसीपी सचिन गुप्ता और इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह बराड़ की टीम ने आरोपी बिजल देवी से उसके पति के बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि वह काम पर गया है, लेकिन बेड के नीचे तलाशी ली तो सब्जियों के बीच में रखी बोरी से खून निकलता देखा, जिसमें सुरेश की लाश बरामद हुई।
लाश को दरिया में फेंकने की दोनों आरोपियों की थी प्लानिंग
देवा नंद ने बताया कि उसका भाई सुरेश कपड़े प्रेस करता था, जबकि बिजल देवी फैक्ट्री में धागा काटती है। आरोपी अखिलेश शादीशुदा है और होजरी फैक्ट्री में सिलाई का काम करता है। पड़ोस में रहने वाले अखिलेश के करीब एक साल से बिजल देवी के साथ संबंध थे। देवा ने बताया कि अखिलेश के साथ संबंध खत्म करने को लेकर उसका भाई शराब पीकर प|ी के साथ मारपीट करता था। इसे लेकर ही आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। महिला को मौके पर और उसके प्रेमी को पीसीआर दस्ते ने शहर छोड़ कर भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी बिजल देवी ने बताया कि संबंधों में रुकावट बनते देख उसने पति को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की। प्लानिंग के अनुसार तड़के तीन बजे के करीब बिजल देवी पति को बाथरूम के बहाने छत पर ले गई। पहले ही छत पर खड़े आरोपी अखिलेश ने पीछे से सुरेश पर वार कर उसका गला रेत दिया। चिल्लाने पर दोनों ने उसका मुंह बंद कर दिया और लाश को कमरे में ले आए। उस समय सभी बच्चे सो रहे थे। लाश बोरी में बंद कर दी, जिसे समय मिलते ही दरिया में फेंकने की प्लानिंग थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
प्रेमसंबंधों में रुकावट बनने पर महिला ने प्रेमी के साथ मिल पति की गला रेत कर हत्या कर दी। खुर्द बुर्द करने के लिए आरोपियों ने लाश को बोरी में बंद कर बेड के नीचे छुपा दिया। मरने वाले का भाई जब उसके घर गया तो बाेरी से निकल रहे खून को देखकर उसे शक हुआ। उसने थाना सलेम टाबरी में जानकारी दी। मरने वाले की पहचान सुरेश मंडल के तौर पर हुई है। पुलिस ने सुरेश के भाई देवा नंद मंडल के बयान पर आरोपी प|ी बिजल देवी और अखिलेश कुमार के खिलाफ मर्डर लाश को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर पहुंचे एसीपी सचिन गुप्ता और इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह बराड़ की टीम ने आरोपी बिजल देवी से उसके पति के बारे में पूछा तो उसने जवाब दिया कि वह काम पर गया है, लेकिन बेड के नीचे तलाशी ली तो सब्जियों के बीच में रखी बोरी से खून निकलता देखा, जिसमें सुरेश की लाश बरामद हुई।
लाश को दरिया में फेंकने की दोनों आरोपियों की थी प्लानिंग
देवा नंद ने बताया कि उसका भाई सुरेश कपड़े प्रेस करता था, जबकि बिजल देवी फैक्ट्री में धागा काटती है। आरोपी अखिलेश शादीशुदा है और होजरी फैक्ट्री में सिलाई का काम करता है। पड़ोस में रहने वाले अखिलेश के करीब एक साल से बिजल देवी के साथ संबंध थे। देवा ने बताया कि अखिलेश के साथ संबंध खत्म करने को लेकर उसका भाई शराब पीकर प|ी के साथ मारपीट करता था। इसे लेकर ही आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। महिला को मौके पर और उसके प्रेमी को पीसीआर दस्ते ने शहर छोड़ कर भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी बिजल देवी ने बताया कि संबंधों में रुकावट बनते देख उसने पति को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की। प्लानिंग के अनुसार तड़के तीन बजे के करीब बिजल देवी पति को बाथरूम के बहाने छत पर ले गई। पहले ही छत पर खड़े आरोपी अखिलेश ने पीछे से सुरेश पर वार कर उसका गला रेत दिया। चिल्लाने पर दोनों ने उसका मुंह बंद कर दिया और लाश को कमरे में ले आए। उस समय सभी बच्चे सो रहे थे। लाश बोरी में बंद कर दी, जिसे समय मिलते ही दरिया में फेंकने की प्लानिंग थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
Measure
Measure