शादी के एक माह में ही पति को खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाली पत्नी गिरफ्तार- Amarujala


25/02/2019

शादी के एक माह में ही पति को खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाली पत्नी गिरफ्तार- Amarujala

{"_id":"5c741a2dbdec22736d6a2476","slug":"161551112749-jalandhar-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0936\u093e\u0926\u0940 \u0915\u0947 \u090f\u0915 \u092e\u093e\u0939 \u092e\u0947\u0902 \u0939\u0940 \u092a\u0924\u093f \u0915\u094b \u0916\u0941\u0926\u0915\u0941\u0936\u0940 \u0915\u0947 \u0932\u093f\u090f \u092e\u091c\u092c\u0942\u0930 \u0915\u0930\u0928\u0947 \u0935\u093e\u0932\u0940 \u092a\u0924\u094d\u0928\u0940 \u0917\u093f\u0930\u092b\u094d\u0924\u093e\u0930","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}

शादी के एक माह में ही पति को खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाली पत्नी गिरफ्तार

खुदकुशी के लिए उकसाने में पत्नी काबू
जालंधर। जालंधर कपूरथला रोड स्थित गाजीपुर निवासी पेंट कारोबारी हरकमलजीत सिंह (27) को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। सुसाइड नोट में पति ने खुलासा किया था कि उसकी पत्नी शातिर बदमाश जेल में बंद गोपी बाजवा से बात करती है और कई अन्य लड़कों के साथ उसके रिश्ते हैं। थाना मकसूदां के एसएचओ जरनैल ने बताया कि हरकमलजीत के पास से मिला सुसाइड नोट मामले में आरोपी नीरू के खिलाफ अहम सबूत है। इसके साथ ही पुलिस अपनी कार्रवाई को पुख्ता करने के लिए दंपती के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले हरकमलजीत सिंह ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। एक माह पहले ही दसूहा की रहने वाली नीरू से शादी हुई थी।
खुदकुशी के लिए उकसाने में पत्नी काबू
विज्ञापन
जालंधर। जालंधर कपूरथला रोड स्थित गाजीपुर निवासी पेंट कारोबारी हरकमलजीत सिंह (27) को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पत्नी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। सुसाइड नोट में पति ने खुलासा किया था कि उसकी पत्नी शातिर बदमाश जेल में बंद गोपी बाजवा से बात करती है और कई अन्य लड़कों के साथ उसके रिश्ते हैं। थाना मकसूदां के एसएचओ जरनैल ने बताया कि हरकमलजीत के पास से मिला सुसाइड नोट मामले में आरोपी नीरू के खिलाफ अहम सबूत है। इसके साथ ही पुलिस अपनी कार्रवाई को पुख्ता करने के लिए दंपती के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले हरकमलजीत सिंह ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। एक माह पहले ही दसूहा की रहने वाली नीरू से शादी हुई थी।
Measure
Measure