पत्नी को प्रेमी संग देख पति ने पत्नी सहित 3 बच्चों के साथ तालाब में लगाई छलांग
पत्नी को प्रेमी संग देख पति ने पत्नी सहित 3 बच्चों के साथ तालाब में लगाई छलांग
Dainik Bhaskar
Oct 21, 2018, 02:23 PM IST
दमोह। जटाशंकर मुक्तिधाम के पास अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ बच्चों का पिता तलैया में कूद गया। तलैया के पास कुछ महिलाओं ने इस घटना तो देखा तो एक राहगीर को रोककर तुरंत 100 डायल को सूचना दी। पुलिस ने सभी को तलैया से बाहर निकाला। बाद में सभी को गाड़ी में बैठाकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया। पुलिस को दिए बयानों में युवक ने अपनी पत्नी को दूसरे पुरुष के साथ देखने पर बच्चों सहित आत्महत्या करने जैसा आत्मघाती कदम उठाने की बात स्वीकारी है।
जानकारी अनुसार जटाशंकर कॉलोनी निवासी कमलेश प्रजापति 26 को उसकी पत्नी और बेटी अभिलाषा 7, बेटा आकाश 6, बेटी रानी 2 को 100 डायल की टीम कोतवाली लेकर आई। 100 डायल के प्रधान आरक्षक राजा, आरक्षक गौरीशंकर एवं पायलट आनंद पचौरी ने बताया कि प्वाइंट मिला था कि जटाशंकर धाम के पास मुक्तिधाम के सामने वाली तलैया में महिला पुरूष बच्चों सहित कूद गए हैं। मौके पर जाकर तुरंत सभी को बाहर निकला और कोतवाली लेकर आए।
पत्नी अन्य युवक से बात करती है : कमलेश ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी करने जाता है और उसकी पत्नी एक युवक से बात करती है। आज मैंने उसे युवक से बात करते देखा, इसके पहले पत्नी को कई बार मना किया था, लेकिन वह नहीं मानी तो आज मैं बच्चों और पत्नी सहित आत्महत्या करने पानी में कूदा था। पुलिस द्वारा बच्चों को पानी में कुंदाने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही है। देर शाम तक सभी को कोतवाली में बैठाए रखा गया।
इस संबंध में कोतवाली टीआई रविंद्र गौतम ने बताया कि पति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी किसी प्रेमी से बात करती है, हमनें प्रेमी को बुलवाया। कल उससे पूछताछ की जाएगी। यदि उसकी गलती सामने आई तो उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।
Measure
Measure