पति की हत्या करने की आरोपी पत्नी गिरफ्तार

पति की हत्या करने की आरोपी पत्नी गिरफ्तार

रायसिंहनगर|गांव 39 पीएस के राजेंद्रसिंह की संदिग्ध हालत में मृत्यु के मामले में पुलिस ने मृतक की प|ी कर्मजीतकौर को...

Dainik Bhaskar

Oct 30, 2018, 05:47 AM IST
रायसिंहनगर|गांव 39 पीएस के राजेंद्रसिंह की संदिग्ध हालत में मृत्यु के मामले में पुलिस ने मृतक की प|ी कर्मजीतकौर को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था तथा शराब पीकर रोजाना घर में क्लेश करता था। घटना के रोज भी उसने सुबह से ही शराब पीकर अपनी प|ी से झगड़ा किया। इस पर प|ी ने मधानी से मारपीट की। जिससे उसके टांगों में चोटें आई। अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मामले को दबाने का प्रयास किया तथा मर्ग दर्ज करवा दी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोटों से मृत्यु की रिपार्ट आने पर पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस ने सख्ती के साथ पूछताछ की तो मृतक की प|ी कर्मजीत कौर ने सच्चाई उगल दी।
Measure
Measure