पत्नी के वियोग में पति ने की आत्महत्या

पत्नी के वियोग में पति ने की आत्महत्या

पत्नी के वियोग में शुक्रवार को चोडिंदा गांव निवासी रोहित दास मार्डी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चोडिंदा गांव निवासी रोहित दास मार्डी की पत्नी तीन दिनों पहले अपने आठ साल की बच्ची को लेकर घर से भाग गई थी। इसको लेकर रोहित मानसिक तनाव में रहता था। शुक्रवार को बैल किसी का पुआल खा गया, जब ग्रामीण शिकायत करने रोहित के यहां पहुंचे तो देखा कि रोहित फांसी के फंद से लटका है। इसकी जानकारी मुखिया मंगल सिंह को दी गई। मुखिया ने आकर मामले की जानकारी लेते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी।

Measure
Measure