Murder In Love young man brutally murdered in Love matter in Unnao


03/10/2020
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-murder-in-love-young-man-brutally-murdered-in-love-matter-in-unnao-20828087.html

Murder In Love young man brutally murdered in Love matter in Unnao

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के डेरापीपरखेड़ा गांव में प्रेमिका के घर के बाहर युवक का शव पड़ा मिला पुलिस ने प्रेमिका के पिता समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पांच आरोपितों को हिरासत में लिया है।

कानपुर, जेएनएन। शुक्लागंज के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के डेरापीपरखेड़ा गांव में प्रेमिका के घर पर शुक्रवार देर रात दो बजे प्रेमी की लाठी-डंडों व लोहे के रॉड से पीट-पीट कर हत्या कर दी। प्रेमिका के पिता ने पुलिस को सूचना दी कि रात में कोई चोर घुस आया जिसे पकड़ा गया है। रात तीन बजे पहुंची पुलिस ने घर पर खून से लथपथ प्रेमी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से गांव में आक्रोश है।

डेरापीपरखेड़ा निवासी रामपाल के पुत्र विजय कुमार का घर के पास ही रहने वाली युवती से बीते करीब चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। स्वजन ने बताया कि विजय शुक्रवार रात करीब नौ बजे गुलाब के खेत की रखवाली के लिए गया था। देर रात उसे युवती के पिता ने घर बुला लिया और कमरा बंद कर लाठी व रॉड से पीटकर हत्या कर दी। सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि रामपाल की तहरीर पर युवती के माता-पिता, भाई-बहन समेत सात के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया है। इनमें पांच आरोपित पकड़ लिए गए हैं।

आरोपितों के घर पर ताला डालने से भड़के लोग

जिस घर में युवक की हत्या हुई, उसमें जाजमऊ चौकी पुलिस ने ताला डाल दिया। इससे लोग भड़क गए। दरअसल, गांव के लोग देखना चाहते थे कि किस जगह युवक की हत्या की गई है। नाराज होकर ताला तोडऩे की कोशिश भी की।

फील्ड यूनिट साइकिल पंप और डंडा ले गई

फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। घर में कई स्थानों से नमूने भी एकत्रित किए। साइकिल में हवा भरने वाला पंप व डंडा साथ ले गई।

गांव में तरह-तरह की चर्चाएं

ग्रामीणों के मुताबिक कुछ महीने पहले युवती प्रेमी के घर खुद आ गई थी। समझा-बुझाकर उसे वापस घर भेजा गया था। यह भी चर्चा होती रही कि युवती के बुलाने पर युवक उसके घर पहुंच गया हो। घरवालों ने देख लिया हो और मौत के घाट उतार दिया।

दो माह बाद होनी थी युवक की शादी

विजय की शादी कानपुर के दुर्गापुर में तय हो चुकी थी। दो माह बाद शादी होनी थी। इसके लिए परिवार में तैयारियां चल रही थीं। विजय की मां जानकी की मौत हो चुकी है। पांच भाइयों में विजय सबसे छोटा था।

भाभी रह चुकी हैं ग्राम प्रधान

विजय की भाभी राजकुमारी पत्नी रामकुमार पूर्व में डेरापीपरखेड़ा की ग्राम प्रधान रह चुकी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग नौ साल पहले जब महिला सीट हुई थी तो राजकुमारी चुनी गई थीं।

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस