पत्नी से परेशान दिव्यांग किसान ने फांसी लगाकर दी जान - Udaipur Kiran Hindi | DailyHunt


22/12/2018

इंडिया पत्नी से परेशान दिव्यांग किसान ने फांसी लगाकर दी जान

महोबा, 22 दिसम्बर (उदयपुर किरण). जिले में शुक्रवार को एक दिव्यांग किसान का शव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.

श्रीनगर थाना क्षेत्र के टपरियन गांव निवासी गजराज राजपूत (44) पुत्र कालीचरन राजपूत का शव शुक्रवार को खेत में नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता पाया गया. खेतों में काम करने गये किसानों ने गजराज को फांसी के फंदे पर झूलते देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजन भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पाते ही श्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के बाद फांसी के फंदे से शव नीचे उतारकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिये शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. यह सुसाइड नोट आत्महत्या करने से पहले लिखा गया था. गजराज की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Dailyhunt
Measure
Measure