घर छोड़ चली गई पत्नी, पति ने कर ली आत्महत्या, कटघरे में पुलिस
घर छोड़ चली गई पत्नी, पति ने कर ली आत्महत्या, कटघरे में पुलिस
- Advertisement -
Police : सोलन। पत्नी के घर से चले जाने से परेशान, ससुराल वालों और पुलिस वालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक व्यक्ति जिंदगी को अलविदा कह गया। जी हां यह मामला सोलन जिले के बरोटीवाला थाना के तहत सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है और तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ गया है। सुसाइड नोट पुलिस को प्राप्त हुआ है।
- पुलिस को तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद
सुसाइड नोट में वीरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने इस नोट में ससुराल वालों और पुलिस पर प्रताड़ना को आत्महत्या की वजह बताया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि एफआईआर दर्ज करने के एवज में पुलिस ने रिश्वत मांगी। मृतक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि वीरेंद्र सिंह जोकि अपनी पत्नी व बच्चों सहित मंधाला में रहता था। 22 जुलाई को उसकी पत्नी घर से बिना बताए कहीं चली गई। वह एफआईआर करवाने पुलिस थाना बरोटीवाला में गया था।
वहां पर तैनात हवलदार ने उसको जलील किया और रिश्वत की मांग की। आरोप है कि वीरेंद्र सिंह के ससुराल वाले मीना, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार आदि उससे गाली-गलौज मारपीट व तंग करते थे। इस सब से तंग आकर वीरेंद्र सिंह ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। डीएसपी नालागढ़ साहिल अरोड़ा ने कहा कि अमीर चंद पुत्र धनु राम निवासी गांव मंधाला तहसील बद्दी जिला सोलन की शिकायत पर वीरेंद्र सिंह के ससुराल वाले मीना, अशोक कुमार, अश्वनी कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में बरामद सुसाइड नोट की भी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : गुड़िया मर्डरः गुस्साई महिला ने पुलिस के सामने आरोपी को दे मारा सैंडल
- Advertisement -