प्रेमी संग मिल की पति की हत्या

प्रेमी संग मिल की पति की हत्या

निघासन (लख मपुर): प्रेमी के साथ सो रही पत्नी का पति द्वारा विरोध सोमवार रात महंगा पड़ गया। प

निघासन (लख मपुर): प्रेमी के साथ सो रही पत्नी का पति द्वारा विरोध सोमवार रात महंगा पड़ गया। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। मंगलवार सुबह काफी देर तक घर का दरवाजा न खुलने पर परिवारवालों को घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने मृतक की मां सहित गांव वालों के बयान दर्जकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। उधर भाई की तहरीर पर आरोपित पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।

कोतवाली के चौकी पढुआ के गांव ढखेरवा खालसा निवासी सतीश कुमार (36) पुत्र फुल्लू कश्यप जो कि रोज की तरह सोमवार शाम को भी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सोने के लिए घर में चला गया था। जिसका शव मंगलवार सुबह संदिग्ध अवस्था में चारपाई पर बरामद हुआ है। पुलिस को दिए बयानों में मृतक की मां फूलवाशा ने बताया कि सुबह जब उसे जगाने पहुंची तो कोई हरकत न देख उसे शक हुआ तो अंदर जाकर देखा तो सतीश का शव चारपाई पर पड़ा था। सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और मृतक के भाई सहित गांव वालों से पूछताछ कर बयान लिए और मौके से निरीक्षण के दौरान बरामद प्लास्टिक की एक रस्सी व खून से लथपथ एक शाल को कब्जे में ले लिया। हालांकि मृतक युवक के भाई कैलाश की तहरीर पर पुलिस ने उसकी पत्नी लल्ली देवी सहित प्रेमी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपित पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है।

AdChoices
ADVERTISING

Posted By: Jagran

Measure
Measure