पत्नी मायके गई पति ने लगा ली फांसी
31/01/2019
पत्नी मायके गई पति ने लगा ली फांसी
युवक द्वारा अपनी पत्नी के दुप्पटे का फंदा बनाकर फांसी लगाई गई, मृतक की पत्नी गर्भवती है और मायके गई थी।
मुलताई. मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ में बीती रात एक युवक ने फांसी लगा ली, सुबह जब परिजन बेटे के कमरे गए तो उसका शव छत में लगे लोहे के हुक से लटका हुआ था, युवक द्वारा अपनी पत्नी के दुप्पटे का फंदा बनाकर फांसी लगाई गई। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी गर्भवती है और मायके गई थी। युवक ने फांसी क्यों लगाई इसका कारण अज्ञात है, पुलिस द्वारा युवक के मोबाइल को खंगाला जा रहा है, लेकिन फांसी लगाने का खुलासा नहीं हो पाएगा, फिलहाल एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है, लेकिन पुलिस इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है।
छत से लटका मिला शव
दुनावा चौकी प्रभारी राजेंद्र शहेदे ने बताया कि बरखेड़ निवासी प्रशांत पिता इंदलराम साहू उम्र ३४ साल का शव घर में लटका हुआ मिला है। मृतक के परिजनों ने बताया कि रात में भोजन के बाद 11.30 बजे प्रशांत अपने कमरे में सोने चला गया, जब सुबह 8 बजे तक वह उठा नहीं तो परिजन उसके कमरे में गए, जहां छत से उसका शव लटका हुआ था। मृतक का विवाह खरगौन के समीप सनावद में हुआ था, मृतक की पत्नी गर्भवती है और वह अपने मायके गई हुई है। प्रशांत ने फांसी क्यों लगाई, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। परिजनों ने बताया कि मृतक का घर में कोई विवाद नहीं हुआ, फांसी लगाने का कारण अज्ञात है।
मोबाइल की कॉल डिटेल की होगी जांच
पुलिस ने बताया कि प्रशांत ने फांसी लगाने के लिए दुप्पटे का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस मृतक के कमरे की तलाशी भी ली गई लेकिन सुसाइड नोट तो नहीं मिल लेकिन मोबाइल फोन मिला है जिसकी कॉल डिटेल निकाली जाएगी। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतक के मोबाइल से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सीने में दर्द के बाद महिला की मौत
सारनी. शोभापुर कालोनी के जेरी चौक निवासी 60 वर्षीय कमला बाई लोखंडे की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल की तहरीर पर मर्ग कायम किया है। पाथाखेड़ा पुलिस ने बताया कि कमला बाई बीमार थी। एक पखवाड़े पहले घोड़ाडोंगरी अस्पताल से छुट्टी मिली थी। मंगलवार को ठंड के चलते पुन: बीमार पड़ गई। सीने में दर्द होने पर परिजनों द्वारा वेकोलि अस्पताल लाया। रास्ते में ही कमला बाई की मौत हो गई।
जेल से छूटकर प्रेमिका की करी हत्या, हुआ गिरफ्तार तो थाने में लगा ली फांसी, मचा हड़कंप, देखें वीडियो
00:00
00:00
Ad
Quality
Quality
Auto
360p - 1052 kbps
480p - 1668 kbps
720p - 3218 kbps
Measure
Measure