तलाक देने से मना करने पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
तलाक देने से मना करने पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
तरनतारन:तरनतारन के गांव दिलावलपुर में एक व्यक्ति के हत्या के मामले में पुलिस ने पत्नी सहित 3 को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16-17 अक्तूबर की रात को हरजीत सिंह की हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसके बेचे के बयानों पर अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने मामले के सुलझाते हुए मृतक की पत्नी राजविंद्र कौर,उसके प्रेमी सतनाम सिंह तथा गुरमुख को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि राजविंद्र सिंगापुर मे रहती थी। वहां उसने पक्की होने के लिए सतनाम सिंह से शादी कर ली । अब वह उसे हरजीत सिंह से तलाक लेने के लिए कह रहा था। हरजीत सिंह ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसी कारण इन्होंने मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
–– ADVERTISEMENT ––
2 दिन में मृतकों के आश्रितों को दे दिया जाएगा मुआवजा : ब्रह्म महिन्द्रा
NEXT STORYMeasure
Measure