पत्नी ने कराया पति का कत्ल- Amarujala


20/01/2019

पत्नी ने कराया पति का कत्ल

muder - फोटो : अमर उजाला
शाहपुर। मोहल्ला गड़रियान में शुक्रवार देर रात विवाहिता ने अनैतिक संबंधों में बाधक बने पति की प्रेमी के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। शनिवार सुबह वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को हिरासत में लेते हुए घर की छत पर छिपाकर रखा गया हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोबाइल कब्जे में ले लिया। हत्यारोपी पत्नी का प्रेमी फरार है।

शाहपुर कस्बे के मोहल्ला गड़रियान निवासी सुनील (42) पुत्र जगदीश राजमिस्त्री था। शुक्रवार की रात वह पत्नी सुधा के साथ घर के नीचे के कमरे में तथा उसकी बेटी और बेटे ऊपर के कमरे में सोए थे। शनिवार सुबह सुधा ने घर का मेन गेट बाहर से बंद होने की बात कही, जिसे सुनकर पास में रहने वाले परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजन मेन गेट पर बाहर से लगा कुंडा खोलकर अंदर घुसे तो वहां केवल सुधा मौजूद दिखी।

उन्होंने सुधा से सुनील व बच्चों के बारे में पूछा, तो वह इधर-उधर की बातें करने लगी। शक होने पर परिजन अंदर कमरे में घुसे तो उनके होश उड़ गए। कमरे में सुनील की लहूलुहान लाश पड़ी थी, जिसके सिर व गर्दन पर चाकुओं से वार किए गए थे। हत्या इतने निर्मम तरीके से की गई थी कि शव से निकला खून पूरे कमरे में फैलने के साथ ही कमरे की दीवारें भी खून से सनी थीं।

परिजनों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह टीम के साथ पहुंचे। वारदात में सुधा की भूमिका संदिग्ध देख पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया गया। एसपी देहात आलोक शर्मा व सीओ बुढ़ाना हरिराम यादव भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद लाश को मोर्चरी भेज दिया गया।
मृत सुनील के भाई अनिल ने भाभी सुधा व उसके प्रेमी जनपद बागपत के गांव शेरपुर लुहारी निवासी सूफियान के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें बागपत रवाना कर दिया है।
पड़ोसी की छत पर जाकर रुका डॉग स्क्वॉड : शाहपुर। मोहल्ला गड़रियान में राजमिस्त्री सुनील की हत्या के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। जांच के दौरान डॉग स्क्वॉड सुनील के घर से निकलकर पड़ोस के ही एक मकान की छत पर पहुंचकर रुक गया। पुलिस ने उक्त मकान की छत की भी तलाशी ली, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला।

बीमा कंपनी में काम करते हुए बने थे प्रेम संबंध

शाहपुर। कस्बे के मोहल्ला में अनैतिक संबंधों का विरोध करने पर पति सुनील की हत्या करने की आरोपी पत्नी सुधा प्राइवेट बीमा कंपनी में काम करती थी। सूत्रों के अनुसार कामकाज के दौरान वह कस्बे के साथ ही बाहर भी आती-जाती और कंपनी की मीटिंगों में हिस्सा लेती थी। इसी दौरान सुधा की बागपत जनपद के गांव शेरपुर लुहारी निवासी सूफियान से मुलाकात हुई और दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ।

दोनों के बीच नियमित रूप से मोबाइल पर बात होने लगी, जिसके बाद सूफियान पति सुनील की गैर मौजूदगी में अक्सर सुधा से मिलने उसके घर भी आने लगा था। इसी दौरान सुनील को पत्नी के अनैतिक संबंधों की भनक लगी, जिसका उसने विरोध किया तो पत्नी ने उसकी हत्या की ही साजिश रचते हुए सुनियोजित तरीके से प्रेमी संग मिलकर उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया। उधर, शनिवार देर शाम पुलिस ने हत्या में नामजद प्रेमी सूफियान को भी दबोच लिया है।


पति और बच्चों को खिला दी थी नशे की गोलियां

सुनील की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई। हत्या से पूर्व शुक्रवार रात हत्यारोपी पत्नी सुधा ने सुनील को खाने में नशे की गोलियां दे दी थी। बच्चों को घटना का पता न चले, इसके लिए उन्हें भी नशे की गोलियां खिलाईं गईं थीं। पति व बच्चों के नशे की हालत में सो जाने के बाद महिला ने प्रेमी को फोन कर घर बुलाया। पत्नी ने पति के पैर पकड़े और प्रेमी ने उसके सिर व गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर सुनील को कत्ल कर दिया।
शाहपुर। मोहल्ला गड़रियान में शुक्रवार देर रात विवाहिता ने अनैतिक संबंधों में बाधक बने पति की प्रेमी के साथ मिलकर चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। शनिवार सुबह वारदात का खुलासा होने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी को हिरासत में लेते हुए घर की छत पर छिपाकर रखा गया हत्या में प्रयुक्त चाकू व मोबाइल कब्जे में ले लिया। हत्यारोपी पत्नी का प्रेमी फरार है।
विज्ञापन
शाहपुर कस्बे के मोहल्ला गड़रियान निवासी सुनील (42) पुत्र जगदीश राजमिस्त्री था। शुक्रवार की रात वह पत्नी सुधा के साथ घर के नीचे के कमरे में तथा उसकी बेटी और बेटे ऊपर के कमरे में सोए थे। शनिवार सुबह सुधा ने घर का मेन गेट बाहर से बंद होने की बात कही, जिसे सुनकर पास में रहने वाले परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजन मेन गेट पर बाहर से लगा कुंडा खोलकर अंदर घुसे तो वहां केवल सुधा मौजूद दिखी।

उन्होंने सुधा से सुनील व बच्चों के बारे में पूछा, तो वह इधर-उधर की बातें करने लगी। शक होने पर परिजन अंदर कमरे में घुसे तो उनके होश उड़ गए। कमरे में सुनील की लहूलुहान लाश पड़ी थी, जिसके सिर व गर्दन पर चाकुओं से वार किए गए थे। हत्या इतने निर्मम तरीके से की गई थी कि शव से निकला खून पूरे कमरे में फैलने के साथ ही कमरे की दीवारें भी खून से सनी थीं।

परिजनों ने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह टीम के साथ पहुंचे। वारदात में सुधा की भूमिका संदिग्ध देख पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया गया। एसपी देहात आलोक शर्मा व सीओ बुढ़ाना हरिराम यादव भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद लाश को मोर्चरी भेज दिया गया।
मृत सुनील के भाई अनिल ने भाभी सुधा व उसके प्रेमी जनपद बागपत के गांव शेरपुर लुहारी निवासी सूफियान के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें बागपत रवाना कर दिया है।
पड़ोसी की छत पर जाकर रुका डॉग स्क्वॉड : शाहपुर। मोहल्ला गड़रियान में राजमिस्त्री सुनील की हत्या के बाद पुलिस ने डॉग स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया। जांच के दौरान डॉग स्क्वॉड सुनील के घर से निकलकर पड़ोस के ही एक मकान की छत पर पहुंचकर रुक गया। पुलिस ने उक्त मकान की छत की भी तलाशी ली, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिला।

बीमा कंपनी में काम करते हुए बने थे प्रेम संबंध

शाहपुर। कस्बे के मोहल्ला में अनैतिक संबंधों का विरोध करने पर पति सुनील की हत्या करने की आरोपी पत्नी सुधा प्राइवेट बीमा कंपनी में काम करती थी। सूत्रों के अनुसार कामकाज के दौरान वह कस्बे के साथ ही बाहर भी आती-जाती और कंपनी की मीटिंगों में हिस्सा लेती थी। इसी दौरान सुधा की बागपत जनपद के गांव शेरपुर लुहारी निवासी सूफियान से मुलाकात हुई और दोनों के बीच मोबाइल नंबरों का आदान-प्रदान हुआ।

दोनों के बीच नियमित रूप से मोबाइल पर बात होने लगी, जिसके बाद सूफियान पति सुनील की गैर मौजूदगी में अक्सर सुधा से मिलने उसके घर भी आने लगा था। इसी दौरान सुनील को पत्नी के अनैतिक संबंधों की भनक लगी, जिसका उसने विरोध किया तो पत्नी ने उसकी हत्या की ही साजिश रचते हुए सुनियोजित तरीके से प्रेमी संग मिलकर उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया। उधर, शनिवार देर शाम पुलिस ने हत्या में नामजद प्रेमी सूफियान को भी दबोच लिया है।


पति और बच्चों को खिला दी थी नशे की गोलियां

सुनील की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई। हत्या से पूर्व शुक्रवार रात हत्यारोपी पत्नी सुधा ने सुनील को खाने में नशे की गोलियां दे दी थी। बच्चों को घटना का पता न चले, इसके लिए उन्हें भी नशे की गोलियां खिलाईं गईं थीं। पति व बच्चों के नशे की हालत में सो जाने के बाद महिला ने प्रेमी को फोन कर घर बुलाया। पत्नी ने पति के पैर पकड़े और प्रेमी ने उसके सिर व गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर सुनील को कत्ल कर दिया।
Measure
Measure