पति-पत्नी के बीच इसबात को लेकर हुआ विवाद, परेशान पति ने दे दी जान
पति-पत्नी के बीच इसबात को लेकर हुआ विवाद, परेशान पति ने दे दी जान
किच्छा, [जेएनएन]: पत्नी से झगड़ा हुआ तो पति ने फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है। फिलहाल, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
किच्छा के दुर्गा बंगाली कॉलोनी निवासी संजय यादव(27 वर्ष) पुत्र जौहर यादव का आठ साल पहले रुद्रपुर निवासी एक युवती से विवाह हुआ था। आरोप है कि वो शादी के बाद से ही संजय पर अपने माता-पिता से अलग रहने का दवाब बना रही थी। विवाद के चलते उसने ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया था।
विवाद से तंग आकर संजय ने मंगलावर रात सीढ़ियों पर लगे सरिए से कंबल बांधकर आत्महत्या कर ली। सुबह उसका शव लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की तलाशी में सुसाइड नोट बरामद किया। उधर, जानकारी पर किच्छा पहुंचे ससुराल वालों की संजय के परिजनों और पड़ोसियों से जमकर नोक झोंक हुई। पुलिस ने दोनों को किसी तरह समझाकर शांत किया।
यह भी पढ़ें: पहले पत्नी-बेटी को उतारा मौत के घाट फिर फांसी लगाकर दी जान
यह भी पढ़ें: परिजनों संग खाना खाकर सोया 12वीं का छात्र, सुबह पंखे से लटका मिला शव
यह भी पढ़ें: बड़े भार्इ ने नशा करने से किया मना, छोटे भार्इ ने खुद को मारी गोली
Posted By: Raksha Panthari