दादा से दुश्मनी का बदला महिला ने उसके छह वर्षीय पोते की हत्या करके ली, महिला व उसका सहयोगी गिरफ्तार
दादा से दुश्मनी का बदला महिला ने उसके छह वर्षीय पोते की हत्या करके ली, महिला व उसका सहयोगी गिरफ्तार
29 Dec 2018 4:55 AM
जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि घनौर निवासी छह वर्षीय मनान पांच दिसम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. उसके परिवार द्वारा काफी तलाश के बाद गुमशुदा की शिकायत भी दर्ज करवाई थी. 21 दिसम्बर को गांव लछाडू में मनान का शव बरामद हुआ. पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित महिला सुनीता जिस घर में रहती थी उसे मनान के दादा द्वारा कानूनी प्रक्रिया के तहत गिरवा दिया गया था. इसी वजह से आरोपित सुनीता, मनान के दादा से बदला लेना चाहती थी.
महिला ने अपने प्रेमी अविनाश के सहयोग से शादी समारोह के दौरान मनान को अगवा करने के बाद हत्या कर शव फेंक दिया. थाना घनौर के इंचार्ज अमनपाल सिंह विर्क ने पुलिस टीम के साथ परिवार से पूछताछ की तो मनान के दादा से रंजिश रखने वाले कईं लोगों के नाम सामने आए. इस मामले में पुलिस ने परिवार द्वारा बताए लोगों के आधार पर पूछताछ की तो सुनीता ने हत्या की बात कबूली और इस मामले में उसके सहयोगी अविनाश को भी गिरफ्तार किया.
http://udaipurkiran.in/hindi