के सिंगरौली में गले में फंदा बांध पेड़ से कूद गया युवक, मौत से पहले कहा- पत्नी की बेवफाई और दोस्तों से तंग आ गया हूं

सुसाइड का फेसबुक LIVE:MP के सिंगरौली में गले में फंदा बांध पेड़ से कूद गया युवक, मौत से पहले कहा- पत्नी की बेवफाई और दोस्तों से तंग आ गया हूं


30/07/2021



मध्य प्रदेश के सिंगरौली के युवक ने शहडोल के सोहागपुर में पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली। इसका उसने फेसबुक लाइव भी किया था। सोशल मीडिया पर उसने सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें उसने पत्नी की बेवफाई और साथियों की हरकत से परेशान होने की बात लिखी है। उसने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोहागपुर पुलिस साइबर सेल की मदद से मामले की जांच कर रही है।

सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र के रहने वाले नीरज गुप्ता (35) पिता मुन्नी लाल ने शहडोल जिले के सोहागपुर हाईवे किनारे फांसी लगा ली। मरने से पहले नीरज ने फेसबुक डिस्क्रिप्शन में परेशानी बयां कर सुसाइड नोट छोड़ा है। इसके बाद फांसी लगाते समय फेसबुक लाइव कर फंदे में झूलते हुए भी दिखाया।

मरने से पहले नीरज ने पत्नी शालिनी गुप्ता पर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा है कि संजय नामदेव और शिवकली साकेत के साथ मिलकर शालिनी गुप्ता ने मेरी पहली संतान को मार डाला था। मैंने विरोध किया, तो फर्जी केस में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी गई थी।

संजय और शिवकली ने ही एक साल पहले शालिनी की शादी नीरज से करवाई थी। वह इन दोनों के इशारे पर चलती थी। यही नहीं, वह उसे नीरज से मिलने भी नहीं देते थे। संजय सिंगरौली कम्युनिस्ट पार्टी का नेता है। इतने में भी नहीं डरा, तो झूठा हरिजन एक्ट लगवाने की बात सुसाइड नोट में लिखी है।

मामले की चल रही जांचमामले में शहडोल के एएसपी मुकेश वैश्य ने कहा, सोहगपुर हाईवे में फेसबुक लाइव के माध्यम से फांसी लगाने की जानकारी मिली है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव का पीएम करवाना है। साथ ही, परिजनों के आते ही पीएम के बाद बॉडी सुपुर्द कर दी जाएगी।