Ludhiana: Afflicted By Wife's Illicit Relationship, Husband Commits Suicide - पत्नी के अवैध संबंध से दुखी होकर पति ने की आत्महत्या | Patrika News


29/06/2019
https://www.patrika.com/ludhiana-news/ludhiana-afflicted-by-wife-s-illicit-relationship-husband-commits-suicide-1060617/

पत्नी के अवैध संबंध से दुखी होकर पति ने की आत्महत्या

पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी जीतू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है

suicide
लुधियाना। पत्नी के अवैध संबंधो से दुखी होकर एक व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी और उसके बाद आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली। यह घटना थाना सलेम टाबरी के तहत आते अशोक नगर इलाके की है।
मृतकों की पहचान तरसेम सिंह व उसकी पत्नी बलविंद्र कौर के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने च दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर जीतू नामक युवक के खिलाफ दोनों को मरने के लिए मजबूर करने के आरोप में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
इसके बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंद्र बेदी ने बताया कि तरसेम मूल रूप से पटियाला का रहने वाला था। पिछले 3 सालों से वह यहां पर किराए का मकान लेकर परिवार सहित रह रहा था। 5 साल पहले तरसेम के भाई की मौत के बाद भाभी बलविंद्र के साथ उसकी शादी कर दी गई थी।
बलविंद्र का पहला बेटा भी उसके साथ ही रहता था। पुलिस को बरामद हुए सुसाइड नोट में तरसेम ने साफ लिखा था कि उसकी पत्नी के साथ जीतू नामक युवक ने अवैध संबंध बना लिए हैं जबकि उसने अपनी पत्नी को कई बार ऐसा करने से रोका था।
इतना ही नहीं 3-4 बार तो उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया था। उसके बावजूद न तो उसकी पत्नी सुधरी और न ही जीतू ने घर आना बंद किया हालांकि उसने जीतू की भी मिन्नतें कीं कि उसके घर को बर्बाद न करे लेकिन जीतू नहीं माना। इस कारण वह हताश हो गया था और उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जीतू के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Measure
Measure