बहू ने ससुर की चाकू गोदकर की हत्या


08/06/2020
https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/kanpur/murder-city-news-knp5643103194

बहू ने ससुर की चाकू गोदकर की हत्या,

बिधनू नगवा हत्या------ मृतक रामसनेही 58 की फाइल फोटो

विज्ञापन मुक्त विशिष्ट अनुभव के लिए

अमर उजाला प्लस के सदस्य बनें
बड़े भाई राम लखन ने बताया कि किसान राम सनेही ने अपनी 10 बिस्वा जमीन का दो साल पहले 25 लाख रुपये में सौदा किया था, जिसके अब तक 10 से 12 लाख रुपए मिल गए हैं। उन्होंने घर बनवाने के बाद बची रकम बैंक में जमा कर दी थी। आरोप है कि छोटे बेटे प्लंबर विजय की पत्नी कामिनी रकम अपने और अपने दोनों बच्चों तीन साल की बेटी राधिका और आठ माह के छोटे के नाम कराना चाहती थी। इसको लेकर वह अक्सर अपनी सास कुसुमा और ससुर राम सनेही से विवाद और मारपीट करती थी। रविवार सुबह विजय काम पर गया था। घर पर राम सनेही, उनकी पत्नी कुसमा (55), सबसे बड़ी बेटी मानसिक रोगी रेखा (30) थी। रविवार सुबह करीब नौ बजे कामिनी का सास से फिर विवाद हुआ। वह दोनों पैर से अपाहिज सास को तख्त से जमीन पर गिराकर मारने लगी। ससुर बचाने दौड़े तो धक्का मारकर उन्हें भी जमीन पर गिरा दिया और सब्जी वाले चाकू से ससुर के गले और पेट पर ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी।
बिधनू थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि रामलखन की तहरीर पर हत्या की रिपोर्ट दर्जकर बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। चाकू बरामद कर लिया गया है। वहीं सास कुसमा ने बताया कि बड़ा बेटा रोहित चार मार्च को कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया था, जिसके बाद से वह जेल में है। उसकी पत्नी छोड़कर चली गई है। छोटी बहू को आश्वासन दिया था कि रोहित जेल से छूट जाए तो उसके बाद सबका बराबर से हिस्सा बांट होगा। लेकिन, छोटी बहू पूरा पैसा अपने और दोनों बच्चों के नाम कराने के लिए दबाव बना रही थी।