पत्नी के नाजायज रिश्‍तों से परेशान पति ने फांसी लगाकर दी जान-Husband committed suicide troubled by illicit relationship of his wife | haryana - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग न्यूज़ इन हिंदी


06/05/2018
https://hindi.news18.com/news/haryana/sonipat-husband-committed-suicide-troubled-by-illicit-relationship-of-his-wife-1367804.html

पत्नी के नाजायज रिश्‍तों से परेशान पति ने फांसी लगाकर दी जान

अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी के नाजायज सम्बन्धों को जिम्मेदार बताते हुए युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि साथ ही उसके सास-ससुर और पत्‍नी के प्रेमी ने भी उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया.

अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी के नाजायज सम्बन्धों को जिम्मेदार बताते हुए युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि साथ ही उसके सास-ससुर और पत्‍नी के प्रेमी ने भी उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया.

  • Share this:
सोनीपत में एक युवक के सुसाइड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. अनिल नाम के युवक ने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी के नाजायज रिश्‍तों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी तथा सास-ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोनीपत की इंडियन कॉलोनी का रहने वाला अनिल ऑटो चालक का काम करता था. रविवार सुबह अनिल का शव उसके कमरे में फांसी पर लटका हुआ मिला. अनिल ने मरने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए अपनी पत्नी के नाजायज सम्बन्धों को जिम्मेदार बताते हुए लिखा कि साथ ही उसके सास-ससुर और पत्‍नी के प्रेमी ने भी उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया.

मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया. पुलिस जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर अनिल की पत्नी, उसके प्रेमी अमित और सास-ससुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सोनीपत से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: May 6, 2018, 2:06 PM IST
पूरी ख़बर पढ़ें अगली ख़बर
Measure
Measure