ससुराल में दामाद को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत

वारदात / ससुराल में दामाद को पीट-पीटकर किया अधमरा, इलाज के दौरान हुई मौत

  • पत्नी को विदाई कराने के लिए ससुराल पहुंचा था
  • पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज, सास गिरफ्तार

Dainik Bhaskar

Oct 21, 2018, 04:05 PM IST

नालंदा. बिहार के नालंदा जिले में ससुराल वालों ने पीट-पीटकर दामाद की हत्या कर दी। घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पटेलनगर वडही मोहल्ले की है। पुलिस ने सास को गिरफ्तार कर पत्नी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पत्नी की विदाई कराने को लेकर हुआ था विवाद

  1. मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड के रहने वाले छोटू कुमार की शादी इस्लामपुर के वरहीटोला निवासी कृष्णा प्रसाद की बेटी सीमा देवी से 2012 में हुई थी। करीब दो साल बाद कृष्णा प्रसाद आगे की पढ़ाई कराने की बात कह कर बेटी को लेकर घर चले आए।

  2. पत्नी की विदाई कराने का पहले भी कर चुका था प्रयास

    मृतक के बड़े भाई मुन्ना कुमार ने बताया, कई बार मेरा भाई ससुराल से पत्नी को विदा कराने गया लेकिन उन्होंने विदाई नहीं की। दशहरे के मौके पर मेरा भाई 16 अक्टूबर को पत्नी को ले आने ससुराल गया था।

  3. पटना में रविवार दोपहर इलाज के दौरान हुई मौत

    मुन्ना ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने मेरे भाई के साथ जमकर मारपीट की। बाद में हमें सूचना दी कि वह छत से गिर गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार इस्लामपुर पहुंचा तो पता चला कि उसे पटना रेफर कर दिया गया है। पटना में रविवार दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

  4. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

    थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि पत्नी सीमा देवी, सास मीना देवी, ससुर कृष्णा प्रसाद और साला राजीव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने सास को हिरासत में ले लिया है जबकि तीन लोग घर में ताला बंद कर फरार हो गए हैं। पुलिस तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Measure
Measure