suicide: पत्नी को लगता था अफेयर है, सॉफ्टवेयर इंजिनियर पति ने दी जान - wife thought she had an affair, husband gave her life | Navbharat Times
20/08/2019
https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/wife-thought-she-had-an-affair-husband-gave-her-life/articleshow/70745965.cms
https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/delhi/other-news/wife-thought-she-had-an-affair-husband-gave-her-life/articleshow/70745965.cms
पत्नी को लगता था अफेयर है, सॉफ्टवेयर इंजिनियर पति ने दी जान
सनित एक सूइसाइड नोट छोड़ गए। इसमें लिखा है कि मेरी पत्नी ज्योति कुमारी है, जिसने मुझे और ऑफिस में साथ काम करने वाली लड़की को लेकर बदनाम कर दिया है। जबकि मेरा उस लड़की से कोई गलत रिश्ता नहीं है।
नवभारत टाइम्स | Updated: 20 Aug 2019, 04:46:04 AM IST
facebooktwitteremail
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली
वह एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर था। करीब पांच साल पहले शादी हुई थी। एक बेटा भी हो गया था। परिवार में सब अच्छा चल रहा था लेकिन उसकी पत्नी उसपर शक करती थी। रविवार देर रात उन्होंने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सूइसाइड नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी को बताया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर बॉडी परिजन को सौंप दी है।
पुलिस के मुताबिक, सनित कुमार पासवान (34) सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। वह मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे। पत्नी ज्योति कुमारी और बेटे चीकू के साथ न्यू अशोक नगर इलाके में रहते थे। परिवार में पिता अनिल पासवान, मां गीता, दो भाई और एक बहन है। पिता बिहार पुलिस में एएसआई हैं, जबकि सनित 2017 से नोएडा स्थित एक कंपनी में जॉब कर रहे थे। उनके पिता ने बताया कि 2014 में शादी के बाद से सनित की पत्नी और सास उन्हें परेशान कर रहे थे। करीब तीन साल से तो उन्हें काफी परेशान किया जा रहा था। रविवार देर रात सनित ने घर में फांसी लगा ली।
पिता ने बहू और बेटे की सास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
सनित एक सूइसाइड नोट छोड़ गए। इसमें लिखा है कि मेरी पत्नी ज्योति कुमारी है, जिसने मुझे और ऑफिस में साथ काम करने वाली लड़की को लेकर बदनाम कर दिया है। जबकि मेरा उस लड़की से कोई गलत रिश्ता नहीं है। मैं गलत नहीं हूं। मेरी वाइफ मुझे तीन से साल से परेशान कर रही है। इसके अलावा माता-पिता, भाई-बहन और अपने बेटे से माफी भी मांगी है। यही नहीं, सभी को अच्छे से रहने की हिदायत भी दी है। पुलिस इस नोट के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है। सनित के पिता ने बहू और बेटे की सास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मैं तो उसे अच्छा दोस्त मानता हूं...
सनित ने सूइसाइड नोट के दूसरे पन्ने पर अपने साथ काम करने वाली लड़की के बारे में लिखा है। ... मेरी कलीग है और मेरे ऑफिस में काम करती है। मैं उसे अपना बहुत अच्छा दोस्त मानता हूं। ... मैंने तुम्हें बदनाम नहीं किया है, लेकिन तुम मेरी वजह से बदनाम हो गई हो और मैं ये देख नहीं सकता। ... बहुत अच्छी लड़की है। बस मुझे माफ कर देना... मैं गलत नहीं हूं। मेरी वाइफ मुझे तीन साल से परेशान कर रही है।
Measure
Measure