ससुरालियों से तंग युवक ने जान दी, साला काबू

ससुरालियों से तंग युवक ने जान दी, साला काबू

जासं, लुधियाना

अकसर देखने में आता है कि ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर महिलाएं जान दे देती हैं, लेकिन इसके विपरीत 22 वर्षीय एक युवक ने अपनी पत्नी के मायके वालों के रवैये से दुखी हो जहर निगल कर जान दे दी। आनंद कुमार का शव वीरवार शाम क्षत-विक्षत अवस्था में गांव जड़तली के एक खेत में मिला।

आनंद करीब एक माह पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से अपनी पत्नी को लेने लुधियाना आया था। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने ससुरालियों को ठहराया है। डेहलों पुलिस ने आत्महत्या को विवश करने का मामला दर्ज करके उसके एक साले सोह सिंह गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा साला धमेंद्र सिंह व उसकी सास कमला देवी फरार हैं।

AdChoices
ADVERTISING

एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि गत शाम को जड़तोली के सरपंच जगविंदर सिंह ने सूचना दी थी कि खेत में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। इसका पता उन्हें तब चला जब वे गेहूं की फसल काट रहे थे। गर्मी व उमस के कारण शव खराब हो चुका था। पुलिस ने उसके कपड़ों की तलाशी ली तो उसमें से एक सुसाइड नोट मिला। उसमें उसने अपना नाम आनंद कुमार बताया व अपनी मौत का जिम्मेदार अपने दो सालों व सास को ठहराया। इसके आधार पर मामला दर्ज करके जांच आगे बढ़ाई गई तो पता चला कि उसका विवाह करीब छह साल पहले कल्पना के साथ हुआ था। उसके दो बच्चे भी है। उसके ससुराल वाले मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव चौहरा के हैं पर इन दिनों जड़तोली में ही ईट भट्ठे पर काम करते हैं।

आनंद का किसी बात को लेकर कल्पना से झगड़ा हो गया था। वह उससे रूठ कर मायके आ गई। करीब एक माह पहले वह कल्पना को लेने ससुराल आया, लेकिन आरोपियों ने उसे जलील करके घर से निकाल दिया व कल्पना को उसके साथ भेजने से साफ इनकार कर दिया। उनका यह रवैया देखकर वह हताश हो गया और जान देने से पहले उसने आरोपियों के खिलाफ सुसाइड नोट लिखकर अपनी जेब में डाल लिया। हरजीत ने बताया कि उसके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। शेष आरोपियों की तलाश चल रही है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

Measure
Measure