खगड़िया में पत्नी ने प्रेमी देवर के संग मिलकर कर दी पति की हत्या


19/01/2019

खगड़िया में पत्नी ने प्रेमी देवर के संग मिलकर कर दी पति की हत्या

पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर व्यवसायी पति दीपक कुमार की देर रात हत्या कर दी।

जेएनएन ,खगड़िया : शहर के समीप भगत टोले में पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर व्यवसायी पति दीपक कुमार की देर रात हत्या कर दी। शव को गुटखे के बैग में बंद कर घर के बगल में दफना दिया गया। सदर एसडीपीओ आलोक रंजन ने शुक्रवार की सुबह शव को गढ्डे से निकाला। व्यवसायी दीपक की पत्नी रुबी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसके देवर अविनाश कुमार ने हथौड़ी से पीटकर पति दीपक की हत्या की है। रुबी की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल के समीप से हत्या में उपयोग की गई हथौड़ी, हत्या के समय पहनी हुई साड़ी व मोजा तथा कुदाल बरामद किया है। दीपक के भाई अविनाश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Posted By: Jagran

Measure
Measure