प्रेम संबंध तोड़ना चाह रही थी महिला तब गुस्से में किया पति का कत्ल
03/01/2019
प्रेम संबंध तोड़ना चाह रही थी महिला तब गुस्से में किया पति का कत्ल
प्रेम संबंध तोड़ना चाह रही थी महिला तब गुस्से में किया पति का कत्लकोलकाता : प्रगति मैदान इलाके के आरूपोता में हाल ही में कैब चालक मोहम्मद इमरान की तालाब के पास निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने परवेज खान (28) नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वह हावड़ा का रहनेवाला है और पेशे से ट्रक चालक है.
पुलिस का कहना है कि उसने कत्ल के आरोप को स्वीकार भी कर लिया है. बुधवार को उसे घटनास्थल पर ले जाकर जांच की, जिस दौरान घटनास्थल से इमरान के जूते भी बरामद किये गये. जिस हथियार से कत्ल किया गया, पुलिस उसे बरामद करने की कोशिश कर रही है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उन्हें प्राथमिक जांच में पता चला कि मृतक मोहम्मद इमरान की पत्नी का परवेज खान के साथ अवैध संबंध था. इस जानकारी के बाद पुलिस ने परवेज से पूछताछ शुरू की.
सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि इमरान की पत्नी से उसके संबंध की जानकारी इमरान को मिल गयी थी. इसके बाद उसके डांटने के कारण इमरान की पत्नी उसके साथ रिश्ता नहीं बढ़ाना चाह रही थी. इसके लिए वह इमरान को ही दोषी मान रहा था. फिर उसकी हत्या करने की प्लानिंग करने लगा. इसी बीच, एक दिन इमरान ने उसे फोन कर रुपये की किल्लत होने की जानकारी दी.
इसी बीच उसे अपनी साजिश को अंजाम देने का रास्ता मिल गया और उसने रुपये लेने के लिए इमरान को प्रगति मैदान इलाके में बुलाया. वहां लॉरी में खराबी होने की बात कहकर उसे ठीक करने के बहाने उसके सिर पर भारी लोहे के रड से प्रहार कर उसका कत्ल कर दिया. बाद में शव को पास में फेंककर वहां से भाग निकला.
Measure
Measure