देवर के साथ मिलकर पत्नी ने दिया था पति को जहर, दस माह बाद...
देवर के साथ मिलकर पत्नी ने दिया था पति को जहर, दस माह बाद...
संजीवनी टुडे 03-01-2019 09:57:27
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के मईल स्थानीय थाना क्षेत्र के तेलियां कला गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक मौत के मामले मे पुलिस ने दस माह बाद न्यायालय के आदेश पर मृतक की पत्नी व चचेरे भाई के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज करने की बात सामने आयी है।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि अरुण की बहन रेनू निवासी तेलियां कला ने मईल पुलिस को लिखित तहरीर देकर अपने ही भाभी (तरुण की पत्नी) शोभा सिंह व चचेरे भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने प्रार्थना पत्र में कहा था कि शोभा सिंह और चचेरे भाई आदित्य प्रताप के बीच अवैध संबंध है।
जयपुर में प्लॉट/ फार्म हाउस: 21000 डाउन पेमेन्ट शेष राशि 18 माह की आसान किस्तों में, मात्र 2.30 लाख Call:09314188188
इस वजह से तरुण को रास्ते से हटाने के लिए दोनो ने मिलकर जहरीला पदार्थ दे दिया और जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तरुण की बहन रेनू ने बताया कि इसकी खबर तरुण को हो गई थी। इसलिए उसकी हत्या कर दी गई। मईल पुलिस ने उनके प्रार्थना पत्र पर कोई विचार नहीं किया। इसलिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ा है।
MUST WATCH
कोर्ट के आदेश पर मईल पुलिस ने बुधवार को भाभी शोभा पत्नी तरुणेंद्र प्रताप उर्फ तरुण व चचेरे भाई आदित्य प्रताप पुत्र लाल साहब के विरुद्ध धारा 302 हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस जांच में जुटी है।