woman cuts her hand vein after having blame of husband murder in barra in kanpur - युवक की संदिग्ध दशा में मौत, हत्या का आरोप लगने पर पत्नी ने भी काटी हाथ की नस, भर्ती


19/04/2022
https://www.jagran.com/uttar-pradesh/kanpur-city-woman-cuts-her-hand-vein-after-having-blame-of-husband-murder-in-barra-in-kanpur-22640539.html

युवक की संदिग्ध दशा में मौत, हत्या का आरोप लगने पर पत्नी ने भी काटी हाथ की नस, भर्ती

Author: Abhishek VermaPublish Date: Tue, 19 Apr 2022 11:59 AM (IST)Updated Date: Tue, 19 Apr 2022 11:59 AM (IST)

बर्रा में युवक की देर रात संदिग्ध दशा में मौत हो गई जिसके बाद पत्नी ने भी हाथ की नस काट ली । आनन- फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया । बताया जाता है कि मृतक के परिवारीजनों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है ।

कानपुर,जागरण संवाददाता। बर्रा के गुंजन विहार में युवक की सोमवार देर रात संदिग्ध दशा में मौत हो गई। मृतक के स्वजन ने पत्नी पर हत्या करने का आरोप लगा हंगामा किया। आरोपाें से झुब्ध पत्नी ने भी अपनी कलाई काट ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव महिला को अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

गुंजन विहार निवासी 28 वर्षीय मनीष शुक्ला ई-रिक्शा चलाता था। करीब सात वर्ष पहले उसने शालू गुप्ता से प्रेम विवाह किया था, जिनसे करीब छह वर्ष का एक बेटा भी है।

बर्रा थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि मनीष के प्रेम विवाह करने से स्वजन उसकी पत्नी से नाराज रहते थे। मनीष शराब का लती था, जिसका शालू विरोध करती थी तो वह घर पर झगड़ा करता था। पत्नी के मुताबिक, सोमवार रात भी मनीष शराब पीकर आया और बेड पर लेट गया था। उन्होंने जब खाने के लिए उसे जगाया तो वह नहीं उठा। पड़ोसियों की मदद से उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मामले की जानकारी होते ही मनीष के स्वजन ने शालू पर हत्या करने का आरोप लगा हंगामा किया और सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचते ही शालू ने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन समय रहते ही उसे अस्पताल भिजवा दिया गया।

पुलिस ने स्वजन को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद ही मनीष की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Abhishek Verma