प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश- Amarujala


05/06/2017

प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश- Amarujala

{"_id":"5935582c4f1c1b931f9c7d1a","slug":"conspiracy-to-kill-husband","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092a\u094d\u0930\u0947\u092e\u0940 \u0915\u0947 \u0938\u093e\u0925 \u092e\u093f\u0932\u0915\u0930 \u0930\u091a\u0940 \u0925\u0940 \u092a\u0924\u093f \u0915\u0940 \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e \u0915\u0940 \u0938\u093e\u091c\u093f\u0936","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}

प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश

हत्या - फोटो : अमर उजाला
जय सिंह हत्याकांड
भाड़े पर दो आरोपियों ने की थी हत्या, तीन गिरफ्तार
एसपी ने पुलिस टीम को दिया पांच हजार रुपये का ईनाम

छह महीने पहले कोतवाली मैगलगंज की औरंगाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र के माखनलाल चौराहा निवासी सरोजनी देवी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति जय सिंह की हत्या की साजिश रची थी। प्रेमी ने अपने बहनोई की मदद से भाड़े पर दो लोगों से उसकी हत्या करवाई थी। पुलिस ने प्रेमी और हत्या कर शव फेंकने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि माखनलाल चौराहा निवासी 37 वर्षीय जय सिंह का शव पुलिस चौकी के पीछे बरामद हुआ था। उसके गले पर कसाव के निशान थे। पास में ही उसकी बाइक खड़ी बरामद हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि होने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी की ओर से औरंगाबाद निवासी हिजड़े नेहा, अकली और गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी थी। पुलिस लाइंस सभागार में घटना का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. एस चन्नप्पा ने बताया कि गांव परसेहरी निवासी प्रेमप्रताप जय सिंह के मकान में कमरा लेकर ग्राहक सेवा केंद्र चला रहा था। इस दौरान प्रेमप्रताप के अवैध संबंध उसकी पत्नी सरोजनी देवी से हो गए। इसकी जानकारी जब जय सिंह को हुई तो उसने पत्नी को मारा पीटा था। इस पर पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाई। प्रेम प्रताप ने थाना पसगवां के गांव निजामपुर निवासी अपने बहनोई राजेश से मिला और उन्हें पूरी बात बताई। एसपी ने बताया कि राजेश ने निजामपुर निवासी कमलेश के साथ मिलकर 80 हजार रुपये में सौदा तय कर लिया। घटना से दो दिन पूर्व प्रेम प्रताप निजामपुर कमलेश के घर गया और राजेश को बुलाकर 40 हजार रुपये दे दिए। प्लान के तहत राजेश और कमलेश एक साथ उचौलिया पहुंचे और वहीं राजेश ने जय सिंह को मोबाइल पर कॉल कर बुलाया। इसके बाद वहीं शराब के ठेके पर तीनों ने बैठकर शराब पी। शाम सात बजे जय सिंह की बाइक राजेश चलाने लगा और कमलेश ने उसे बीच में बैठा लिया। दोनों उसे 26 मील सड़क पर लाए और बाइक से उतारकर गला घोंट कर हत्या कर बाइक वहीं खड़ी कर फरार हो गए। इधर पत्नी ने पुलिस की जांच को मोड़ने के लिए जय सिंह के पुराने साथियों नेहा किन्नर, अकील और गुड्डू के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया था। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से घटना का अनावरण कर प्रेमप्रताप, उसके बहनोई राजेश और कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक और घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस फरार पत्नी की तलाश कर रही है। इस दौरान सीओ मितौली निष्ठा उपाध्याय मौजूद रहीं।

प्रेमी ने लिखी थी तहरीर

मृतक की पत्नी सरोजनी देवी जब रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गई तो उसका प्रेमी प्रेम प्रताप भी साथ गया था। पुलिस को उस पर शक न हो, इसलिए वह सरोजनी देवी का लगातार साथ देता रहा। कोतवाली में प्रेम प्रताप ने ही हत्या की तहरीर लिखी थी।

खुलासे में यह लोग रहे शामिल
इंस्पेक्टर मैगलगंज अशोक कुमार पांडेय , एसएसआई तौफीक खां, प्रभारी क्राइम ब्रंच ब्रजेश त्रिपाठी, एसआई धर्मेंद्र कुमार, शराफत अली, रवि पाठक, जुबैर अहमद, जितेंद्र कुमार, सनी देवल।
जय सिंह हत्याकांड
विज्ञापन
भाड़े पर दो आरोपियों ने की थी हत्या, तीन गिरफ्तार
एसपी ने पुलिस टीम को दिया पांच हजार रुपये का ईनाम

छह महीने पहले कोतवाली मैगलगंज की औरंगाबाद पुलिस चौकी क्षेत्र के माखनलाल चौराहा निवासी सरोजनी देवी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति जय सिंह की हत्या की साजिश रची थी। प्रेमी ने अपने बहनोई की मदद से भाड़े पर दो लोगों से उसकी हत्या करवाई थी। पुलिस ने प्रेमी और हत्या कर शव फेंकने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि माखनलाल चौराहा निवासी 37 वर्षीय जय सिंह का शव पुलिस चौकी के पीछे बरामद हुआ था। उसके गले पर कसाव के निशान थे। पास में ही उसकी बाइक खड़ी बरामद हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि होने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी की ओर से औरंगाबाद निवासी हिजड़े नेहा, अकली और गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच तेज कर दी थी। पुलिस लाइंस सभागार में घटना का खुलासा करते हुए एसपी डॉ. एस चन्नप्पा ने बताया कि गांव परसेहरी निवासी प्रेमप्रताप जय सिंह के मकान में कमरा लेकर ग्राहक सेवा केंद्र चला रहा था। इस दौरान प्रेमप्रताप के अवैध संबंध उसकी पत्नी सरोजनी देवी से हो गए। इसकी जानकारी जब जय सिंह को हुई तो उसने पत्नी को मारा पीटा था। इस पर पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाई। प्रेम प्रताप ने थाना पसगवां के गांव निजामपुर निवासी अपने बहनोई राजेश से मिला और उन्हें पूरी बात बताई। एसपी ने बताया कि राजेश ने निजामपुर निवासी कमलेश के साथ मिलकर 80 हजार रुपये में सौदा तय कर लिया। घटना से दो दिन पूर्व प्रेम प्रताप निजामपुर कमलेश के घर गया और राजेश को बुलाकर 40 हजार रुपये दे दिए। प्लान के तहत राजेश और कमलेश एक साथ उचौलिया पहुंचे और वहीं राजेश ने जय सिंह को मोबाइल पर कॉल कर बुलाया। इसके बाद वहीं शराब के ठेके पर तीनों ने बैठकर शराब पी। शाम सात बजे जय सिंह की बाइक राजेश चलाने लगा और कमलेश ने उसे बीच में बैठा लिया। दोनों उसे 26 मील सड़क पर लाए और बाइक से उतारकर गला घोंट कर हत्या कर बाइक वहीं खड़ी कर फरार हो गए। इधर पत्नी ने पुलिस की जांच को मोड़ने के लिए जय सिंह के पुराने साथियों नेहा किन्नर, अकील और गुड्डू के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया था। पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से घटना का अनावरण कर प्रेमप्रताप, उसके बहनोई राजेश और कमलेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मृतक और घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस फरार पत्नी की तलाश कर रही है। इस दौरान सीओ मितौली निष्ठा उपाध्याय मौजूद रहीं।

प्रेमी ने लिखी थी तहरीर

मृतक की पत्नी सरोजनी देवी जब रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली गई तो उसका प्रेमी प्रेम प्रताप भी साथ गया था। पुलिस को उस पर शक न हो, इसलिए वह सरोजनी देवी का लगातार साथ देता रहा। कोतवाली में प्रेम प्रताप ने ही हत्या की तहरीर लिखी थी।

खुलासे में यह लोग रहे शामिल
इंस्पेक्टर मैगलगंज अशोक कुमार पांडेय , एसएसआई तौफीक खां, प्रभारी क्राइम ब्रंच ब्रजेश त्रिपाठी, एसआई धर्मेंद्र कुमार, शराफत अली, रवि पाठक, जुबैर अहमद, जितेंद्र कुमार, सनी देवल।
Measure
Measure