पत्नी से विवाद होने पर पति ने लगाई फांसी मौत- Amarujala
22/12/2018
पत्नी से विवाद होने पर पति ने लगाई फांसी मौत- Amarujala
पत्नी से विवाद होने पर पति ने लगाई फांसी मौत
राठ। एक युवक ने शराब के नशे में फांसी लगा ली। परिजन आनन फानन उसे सीएचसी गोहांड ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची चिकासी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चिकासी थाने के बरगढ़ गांव निवासी रामप्रसाद पुत्र प्यारेलाल अहिरवार ने बताया कि उसके चार पुत्र तिलकचंद्र (22), विपिन, भूपेंद्र और अमरचंद्र हैं। तिलकचंद्र उरई में रहकर मिक्सर मशीन चलाता था। मंगलवार को वह गांव में लगा मेला देखने आया था। गुरुवार को तिलक चंद्र अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर मेला दिखाने ले जाया रहा था। रास्ते में बाइक गिर गई। बताया उसकी बाइक गिर जाने पर पति पत्नी में कहासुनी हो गई। आक्रोश में आकर उसने बाड़े में जाकर शराब के नशे में रस्सी से फांसी लगा ली। सुबह करीब नौ बजे उसका भाई भूपेंद्र बाड़े में पहुंचा तो तिलकचंद्र को रस्सी में लटका देखा तो हड़कंप मच गया। पिता ने बताया कि उसके पुत्र की दो साल पहले शादी हुई थी। अभी उसको एक भी संतान नहीं है। बताया कि उसका पुत्र नशे का आदि था।
पत्नी से विवाद होने पर पति ने लगाई फांसी मौत
पत्नी से विवाद होने पर पति ने लगाई फांसी मौत
राठ। एक युवक ने शराब के नशे में फांसी लगा ली। परिजन आनन फानन उसे सीएचसी गोहांड ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची चिकासी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चिकासी थाने के बरगढ़ गांव निवासी रामप्रसाद पुत्र प्यारेलाल अहिरवार ने बताया कि उसके चार पुत्र तिलकचंद्र (22), विपिन, भूपेंद्र और अमरचंद्र हैं। तिलकचंद्र उरई में रहकर मिक्सर मशीन चलाता था। मंगलवार को वह गांव में लगा मेला देखने आया था। गुरुवार को तिलक चंद्र अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर मेला दिखाने ले जाया रहा था। रास्ते में बाइक गिर गई। बताया उसकी बाइक गिर जाने पर पति पत्नी में कहासुनी हो गई। आक्रोश में आकर उसने बाड़े में जाकर शराब के नशे में रस्सी से फांसी लगा ली। सुबह करीब नौ बजे उसका भाई भूपेंद्र बाड़े में पहुंचा तो तिलकचंद्र को रस्सी में लटका देखा तो हड़कंप मच गया। पिता ने बताया कि उसके पुत्र की दो साल पहले शादी हुई थी। अभी उसको एक भी संतान नहीं है। बताया कि उसका पुत्र नशे का आदि था।
पत्नी से विवाद होने पर पति ने लगाई फांसी मौत
पत्नी से विवाद होने पर पति ने लगाई फांसी मौत
Measure
Measure