पत्नी मायके से नहीं आ रही थी पति ने फांसी लगा ली
पत्नी मायके से नहीं आ रही थी पति ने फांसी लगा ली
काम नहीं मिलने के कारण परेशान युवक था उज्जैन | देवासरोड मालनवासा में रहने वाले 30 साल के सोनू पिता घनश्याम ने...
Dainik Bhaskar
Nov 16, 2018, 05:37 AM IST
काम नहीं मिलने के कारण परेशान युवक था
उज्जैन | देवासरोड मालनवासा में रहने वाले 30 साल के सोनू पिता घनश्याम ने बुधवार रात फांसी लगा ली। गुरुवार सुबह मौत की खबर लगने पर खाचरौद से परिजन उज्जैन पहुंचे। पुलिस ने घरवालों के बयान लिए। उनका कहना था सोनू शादीशुदा था और दो बच्चे हैं। बहन मालनवासा में ही रहती है, इसलिए सोनू भी उज्जैन आ गया था और बहन के घर के पास ही कमरा लेकर रह रहा था। काम नहीं मिलने के कारण वह परेशान था। चार महीने से इसी कारण प|ी मायके में थी और आ नहीं रही थी। तनाव के चलते सोनू ने आत्महत्या कर ली। नागझिरी पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
उज्जैन | देवासरोड मालनवासा में रहने वाले 30 साल के सोनू पिता घनश्याम ने बुधवार रात फांसी लगा ली। गुरुवार सुबह मौत की खबर लगने पर खाचरौद से परिजन उज्जैन पहुंचे। पुलिस ने घरवालों के बयान लिए। उनका कहना था सोनू शादीशुदा था और दो बच्चे हैं। बहन मालनवासा में ही रहती है, इसलिए सोनू भी उज्जैन आ गया था और बहन के घर के पास ही कमरा लेकर रह रहा था। काम नहीं मिलने के कारण वह परेशान था। चार महीने से इसी कारण प|ी मायके में थी और आ नहीं रही थी। तनाव के चलते सोनू ने आत्महत्या कर ली। नागझिरी पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
Measure
Measure