युवक ने खाया जहर, पत्नी ने खुद को आग लगाई- Amarujala
युवक ने खाया जहर, पत्नी ने खुद को आग लगाई- Amarujala
युवक ने खाया जहर, पत्नी ने खुद को आग लगाई
विज्ञापन
युवक ने खाया जहर, पत्नी ने खुद को आग लगाई
बिजनौर/ नजीबाबाद। गांव अलीपुरा में पत्नी से तकरार के बाद एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पति का शव घर पहुंचते ही पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसी महिला को दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। दोनों ने आठ माह पहले प्रेम विवाह किया था।
नजीबाबाद थाने के गांव अलीपुरा निवासी धर्मपाल कार चलाता है। उसके बड़े बेटे 21 साल के टिंकू की शादी आठ माह पहले बिजनौर की काशीराम कालोनी निवासी ज्योति के साथ हुई थी। टिंकू कभी ठेला लगा लेता था तो कभी मजदूरी करने चला जाता था। बृहस्पतिवार की शाम धर्मपाल अपनी गाड़ी लेकर काम पर गया था। टिंकू का दादा रामकुमार सत्संग में गए थे। मां बिजनौर की कांशीराम कालोनी में थी। घर पर टिंकू व ज्योति अकेले थे। परिजनों के मुताबिक दोनों में किसी बात को लेकर तकरार हो गई। टिंकू ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे नजीबाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए। ज्योति भी पति के साथ थी। वहां से टिंकू को बिजनौर भेज दिया गया। एक निजी अस्पताल में ले जाते समय टिंकू ने रास्ते में दम तोड़ दिया। टिंकू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे टिंकू के शव को लेकर परिजन गांव अलीपुरा पहुंचे। पिता धर्मपाल के मुताबिक वह टिंकू के शव को उतारकर जमीन पर रख रहे थे, इस दौरान उन्हें ज्योति दिखाई नही दी। घर के अंदर वह कपड़ा लेने गए तो शौचालय में आग लगी दिखाई दी। उन्होंने शौचालय का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि ज्योति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। परिजनों ने आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसी ज्योति को लेकर वह नजीबाबाद के निजी अस्पताल पहुंचे, वहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। धर्मपाल ने बताया कि ज्योति ने जब आग लगाई तब घर में तमाम लोग मौजूद थे। उनके सामने यह घटना हुई है। टिंकू की मौत की सूचना पर ये लोग घर आए थे। टिंकू अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था। टिंकू की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। नजीबाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा के मुताबिक पति-पत्नी में अनबन के बाद टिंकू ने जहर खाकर जान दी। इसके बाद पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। ज्योति की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली में उसका उपचार चल रहा है।
एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे दोनों
धर्मपाल के मुताबिक उसकी पत्नी सर्वेश बिजनौर की काशीराम कालोनी में रहती है। अपनी मां के पास टिंकू आता जाता था। टिंकू व ज्योति में प्रेम संबंध हो गए। दोनों ने एक साथ जीने मरने की कस्मे खा रखी थी। दोनों एक-दूसरे से अलग नहीं रहना चाहते थे। दोनों ने आठ माह पूर्व लव मैरिज की थी। पिता ने बताया कि उनकी समझ में भी नही आ रहा कि बृहस्पतिवार की शाम ऐसी क्या नौबत आई जो टिंकू ने जहर खा लिया। दोनों में विवाद किस बात पर हुआ यह ज्योति ही बता सकती है।
युवक ने खाया जहर, पत्नी ने खुद को आग लगाई बिजनौर/ नजीबाबाद। गांव अलीपुरा में पत्नी से तकरार के बाद एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पति का शव घर पहुंचते ही पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसी महिला को दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। दोनों ने आठ माह पहले प्रेम विवाह किया था।
नजीबाबाद थाने के गांव अलीपुरा निवासी धर्मपाल कार चलाता है। उसके बड़े बेटे 21 साल के टिंकू की शादी आठ माह पहले बिजनौर की काशीराम कालोनी निवासी ज्योति के साथ हुई थी। टिंकू कभी ठेला लगा लेता था तो कभी मजदूरी करने चला जाता था। बृहस्पतिवार की शाम धर्मपाल अपनी गाड़ी लेकर काम पर गया था। टिंकू का दादा रामकुमार सत्संग में गए थे। मां बिजनौर की कांशीराम कालोनी में थी। घर पर टिंकू व ज्योति अकेले थे। परिजनों के मुताबिक दोनों में किसी बात को लेकर तकरार हो गई। टिंकू ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे नजीबाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए। ज्योति भी पति के साथ थी। वहां से टिंकू को बिजनौर भेज दिया गया। एक निजी अस्पताल में ले जाते समय टिंकू ने रास्ते में दम तोड़ दिया। टिंकू की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे टिंकू के शव को लेकर परिजन गांव अलीपुरा पहुंचे। पिता धर्मपाल के मुताबिक वह टिंकू के शव को उतारकर जमीन पर रख रहे थे, इस दौरान उन्हें ज्योति दिखाई नही दी। घर के अंदर वह कपड़ा लेने गए तो शौचालय में आग लगी दिखाई दी। उन्होंने शौचालय का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि ज्योति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। परिजनों ने आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसी ज्योति को लेकर वह नजीबाबाद के निजी अस्पताल पहुंचे, वहां से उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। धर्मपाल ने बताया कि ज्योति ने जब आग लगाई तब घर में तमाम लोग मौजूद थे। उनके सामने यह घटना हुई है। टिंकू की मौत की सूचना पर ये लोग घर आए थे। टिंकू अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था। टिंकू की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा है। उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। नजीबाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह धामा के मुताबिक पति-पत्नी में अनबन के बाद टिंकू ने जहर खाकर जान दी। इसके बाद पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। ज्योति की हालत चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली में उसका उपचार चल रहा है।
एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे दोनों
धर्मपाल के मुताबिक उसकी पत्नी सर्वेश बिजनौर की काशीराम कालोनी में रहती है। अपनी मां के पास टिंकू आता जाता था। टिंकू व ज्योति में प्रेम संबंध हो गए। दोनों ने एक साथ जीने मरने की कस्मे खा रखी थी। दोनों एक-दूसरे से अलग नहीं रहना चाहते थे। दोनों ने आठ माह पूर्व लव मैरिज की थी। पिता ने बताया कि उनकी समझ में भी नही आ रहा कि बृहस्पतिवार की शाम ऐसी क्या नौबत आई जो टिंकू ने जहर खा लिया। दोनों में विवाद किस बात पर हुआ यह ज्योति ही बता सकती है।
Measure
Measure