पत्नी ने कहा- पति जुआ खेलता और मुझे पीटता था, प्रेमी को बर्दाश्त नहीं हुआ, उसने पति को दराते से मार डाला


27/02/2019

पत्नी ने कहा- पति जुआ खेलता और मुझे पीटता था, प्रेमी को बर्दाश्त नहीं हुआ, उसने पति को दराते से मार डाला

Dainik Bhaskar

Feb 27, 2019, 05:11 AM IST

Ujjain News - पुलिस गिरफ्त में मृतक की प|ी प्रकाश। पानी से खून भी बहा दिया ताकि सबूत नहीं मिले, दोनों को जेल भेजा भास्कर...

पुलिस गिरफ्त में मृतक की प|ी प्रकाश।

पानी से खून भी बहा दिया ताकि सबूत नहीं मिले, दोनों को जेल भेजा

भास्कर संवाददाता | उज्जैन

घटि्टया के ऊटेसरा में मजदूर रामप्रसाद नायक 40 साल की हत्या कर लाश को जमीन में गाड़ने वाली प|ी और उसके प्रेमी को मंगलवार को कोर्ट ने जेल भेज दिया। दोनों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। महिला ने पुलिस को बताया पति जुआ खेलता था और घर में पैसे मांगने पर पीटता था। प्रेमी को यह बर्दाश्त नहीं था इसी कारण पति पर दराते से तीन वार किए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी। बाद में दोनों ने मिलकर उसे वहीं गाड़ दिया था।

अवैध संबंधों में आड़े आने वाले पति की हत्या करने वाली छह बच्चों की मां प्रकाशबाई और उसके प्रेमी अरविंदसिंह चौहान से हत्या को लेकर पुलिस ने रातभर पूछताछ की। प्रकाश बाई ने स्वीकारा कि पति के साथ अरविंद के खेत में काम करती थी। पति मजदूरी के पैसे जुए में हार जाता था और घर में मारपीट करता था। इस दौरान खेत मालिक अरविंद सहानुभूति रखने लगा तो नजदीकियां बढ़ गई। दोनों की 18 साल से पहचान थी। पति ने एक महीने पहले साथ देख तो और अधिक मारपीट करने लगा था। हत्या वाले दिन उसने घर पर मारपीट की थी। फिर दोनों खेत पर काम करने पहुंचे। यहां अरविंद को मैंने मारपीट के बारे में बताया तो उसे गुस्सा आ गया और उसने खेत में पानी दे रहे पति के सिर पर पीछे से दराते से हमला कर तीन वार किए। यह देख मैं प्रेमी को रोकने दौड़ी लेकिन पति की मौत हो चुकी थी। हम दोनों घबरा गए और फिर खेत पर पहले पानी से खून बहाया फिर उसे वहीं पर गड्‌ढा खोदकर गाड़ दिया था। डीएसपी हेड क्वार्टर अरविंद तिवारी ने बताया कि आरोपी अरविंद से वारदात में प्रयुक्त दराता भी जब्त कर लिया गया। टीआई जयसीराम बरडे ने दोनों आरोपियों को पूछताछ के पश्चात कोर्ट में पेश किया जहां से दोनाें को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेज दिया।
Measure
Measure