Wife found her husband to accompany her husband to death - पत्नी ने प्रेमी के संग मिल पति को उतारा था मौत के घाट
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/unnao/story-wife-found-her-husband-to-accompany-her-husband-to-death-2188238.html
Wife found her husband to accompany her husband to death
अजगैन थाना क्षेत्र के नवई आट गांव में रहने वाले युवक की गुरुवार की रात हत्याकर दी गई थी। रविवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी सहित प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसपी हरीश कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि अजगैन थाना क्षेत्र के नवई आट गांव में रहने वाले जयसिंह का शव गुरुवार की रात घर के पीछे खेत में पड़ा मिला था। पत्नी रश्मि सिंह ने अपने पड़ोसियों से बिजली कटिया विवाद को लेकर चार लोगों पर केस दर्ज करवाया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए जांच टीम गठित कर आरोपी पत्नी व उसका प्रेमी गुड्डू उर्फ रामबाबू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि मृतक बांदा में रहकर कैटरिंग का काम करता था। 2 माह पहले अपने घर आया था। पत्नी रश्मि के गांव के रहने वाले रामबाबू से 8 साल से दोस्ती थी। जयसिंह शराब का लती होने से रुपए मांगने को लेकर पत्नी से आए दिन विवाद करता था। विवाद से नाराज होकर पत्नी ने गांव के रामबाबू के साथ मिलकर गुरुवार की रात सोते समय जयसिंह का मुंह दबाकर सरिया से हमलाकर हत्या की और शव को घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ने पांच हजार रुपए नगद ईनाम देने की घोषणा की है।
वादी ही आरोपी होने से उलझ गया था मामला
मृतक की पत्नी रश्मि गांव में नर्स का काम करती थी। रोज रोज के लड़ाई झगड़ा से पत्नी ने अपने प्रेमी रामबाबू के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का निर्णय कर लिया था। जिसके बाद दोनों ने मिलकर मृतक को शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी। उसके बाद अपने बच्चों को लेकर वापस लखनऊ चली गई। जहां उसने लखनऊ के इटौंजा थाने में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में वादी ही खुद आरोपी होने की वजह से पुलिस को जांच में उलझा रखा था। मगर पुलिस की जांच में उल्टे वादी को ही गिरफ्तार कर लिया था।
सर्विलांस के माध्यम से घटना का हुआ खुलासा
घटना अजगैन थाना क्षेत्र के गांव नवई आट की है। इसी गांव निवासी जय सिंह का शव 20 सितंबर को घर के समीप खेत में मिला था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अजगैन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इधर जय सिंह की पत्नी रश्मि सिंह निवासी ग्राम टिकरी थाना इटौंजा लखनऊ में पति की हत्या का केस दर्ज करवाते हुए अजगैन थाना क्षेत्र के गांव नवई आट निवासी बाबू गौतम, महेश, मिथलेश, सोनू पुत्र बाबू गौतम को नामित किया था। एसपी ने बताया कि मामला संदिग्ध मानते हुए उन्होंने सीओ पुरवा एमपी सिंह को मामले का खुलासा करने के लिए कहा। सुरागकशी और सर्विलांस के माध्यम से जांच करने पर मामले का खुलासा हुआ।
बच्चों ने घटना की बयां की दास्तां
रश्मि सिंह अपने बच्चों से पुलिस को मिलने नहीं दे रही थी और बच्चे भी अपनी मां के सामने सहमे सहमे दिखाई पड़ते थे। इस पर पुलिस ने मृतक के बारह वर्षीय बेटे से बातचीत की। उसके बाद मामले का खुलासा हुआ। मृतक के बेटे ने बताया कि उसकी मां ने घर आने वाले राम बाबू निवासी नवई आट थाना अजगैन के साथ मिलकर पिता की हत्या की है। पहले दोनों ने मिलकर उसके पिता को शराब पिलाई। उसके बाद मुंह दबाकर उसे बेहोश कर दिया। प्रेमी ने जय सिंह के पेट में की घूसों से प्रहार किया था। उसके बाद गुड्डू ने सिर को लोहे की चारपाई में पटक दिया। जिससे जय सिंह की मौत हो गई।