प्रेमी ने की थी डांसर प्रेमिका के पति की हत्या


14/01/2019

प्रेमी ने की थी डांसर प्रेमिका के पति की हत्या

पुलिस ने पांच दिन पूर्व नूरपुर में हुई डांसर के पति की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने इस संबंध में डांसर के पुरूष मित्र को गिरफ्तार किया है।

बिजनौर: पुलिस ने पांच दिन पूर्व नूरपुर में हुई डांसर के पति की हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। डांसर के पति की हत्या प्रेम संबंधों के कारण प्रेमी ने की थी। प्रेमी ने अपने एक साथी की मदद से हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी संजीव त्यागी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नौ जनवरी की रात नूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्लापुर दाहना में डांसर मुस्कान निवासी बहजोई संभल के गांव परतापुर निवासी पति हर किशोर के साथ रहती थी। पांच दिन पूर्व हरकिशोर की की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हरकिशोर की हत्या की रिपोर्ट उसके भाई दयाप्रकाश ने नूरपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने ऊमरी तिराहे से धामपुर थाने के गांव बसेड़ा खुर्द निवासी जुबैर व इस्तखार अहमद को दबोचकर हत्या का पर्दाफाश कर दिया। एसपी के अनुसार जांच में पता

AdChoices
ADVERTISING

चला कि हरकिशोर की पत्नी मुस्कान पार्टियों में नाचगाने का काम करती है। उसने बसेड़ा खुर्द में एक शादी समारोह में डांस किया था। जहां गांव के ही जुबैर और उसके बीच गहरी दोस्ती हो गई। दोनों में प्रेम संबंध शुरू हो गए। करीब दो माह पूर्व से मुस्कान अपने पति हरकिशोर के साथ अब्दुल्लापुर दाहना में नबील के मकान में किराए रहने लगी। दस दिन पूर्व मुस्कान जुबैर के साथ सैदपुर भट्टे के बाजार में गई। हरकिशोर को इसका पता चला तो उसने बाजार में ही जुबैर से गाली गलौच व मारपीट की। इस बात से अपमानित होकर जुबैर ने मुस्कान के साथ प्रेम संबंध में बाधा बने हरकिशोर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। पुलिस के अनुसार जुबैर ने बताया कि नौ जनवरी को वह अपने साथी इस्तखार के साथ गांव अब्दुल्ला पुर दाहना पहुंचा। मुस्कान के घर के पास पहुंच कर उन्होंने फोन कर उसे बाहर आने के लिए दबाव बनाया। मुस्कान ने यह बात अपने पति को बता दी। हरकिशोर ने मोबाइल पर जुबैर को गालियां दी और मोबाइल काट दिया। रात में करीब 11 बजे हर किशोर लघु शंका करने को बाहर निकला तो दरवाजा खुलने की आवाज पर जुबैर वहां पहुंचा और हरकिशोर से मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद हरकिशोर की गोली मार कर हत्या कर दी। इस्तखार कुछ दूरी पर खड़ा रहा। गोली की आवाज सुनकर मुस्कान बाहर आई तो उसने जुबैर को भागते देखा। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है। पुलिस हत्या में प्रयुक्त बाइक की जांच तलाश में जुटी है।

Posted By: Jagran

Measure
Measure