पत्नी ने ही प्रेमी व उसके चाचा के साथ की थी हत्या
पत्नी ने ही प्रेमी व उसके चाचा के साथ की थी हत्या
अवैध संबंध में बाधक बने पति को प्रेमी व उसके चाचा के हाथों मरवाने के बाद शव को जमीन में गड़वा दिया। 7 महीने तक यह राज केवल तीन लोगों के सीने में दफन रहा मगर कहते है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं तो ऐसा ही हुआ। घर के अंदर खुदाई के बाद शव निकाला गया तो पुलिस ने पति की हत्या कराने की आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
© हिन्दुस्तान संवाद Wife murdered her husband with lover and her uncleरामनगर थाना क्षेत्र में 7 महीने पहले हुई सनसनीखेज घटना का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। बुधवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी वीपी श्रीवास्तव ने पूरी घटना विस्तार से बताई।
अमोलीकीरतपुर गांव निवासी अनिरुद्ध बीते जनवरी माह में अचानक लापता हो गया था। गांव के लोगों ने जब उसकी पत्नी रीता से पूछा तो वह हमेशा यही बताती थी कि उसके साथ मारपीट करने के बाद गहने लेकर चंडीगढ़ चले गए हैं। उसके चार बच्चों में एक बड़ा बेटा व बेटी जैदपुर थाना क्षेत्र में अपने ननिहाल में रहते थे। जबकि बड़ी बेटी व एक पुत्र रीता के पास ही थे। बच्चे भी पिता के बारे में नहीं जानते थे कि वह कहां गए।
अनिरुद्ध के गायब होने के बाद उसके बहनोई रम्मन व बहन संगीता जो क्षेत्र के ही बनर्की गांव के निवासी थे भी काफी परेशान थे। वे सब मिलकर उसे खोज रहे थे। इस बीच अनिरुद्ध की पत्नी अपनी बड़ी बेटी व पुत्र के साथ घर में ताला लगाकर लखनऊ चली गई। गायब अनिरुद्ध को लेकर उसकी बहन संगीता व बहनोई काफी परेशान थे। तीन दिन पहले इस मामले में तब नया मोड़ आया जब अनिरुद्ध का बड़ा पुत्र सोनू राशन लेने के लिए गांव अमोलीकीरतपुर आया। उसने घर का ताला खोला तो कमरे के अंदर जमीन धंसी हुई थी। इस पर उसे कुछ शक हुआ तो इसकी जानकारी अपने फूफा को दी।
कुछ ही देर में लोगों की भीड़ अनिरुद्ध के घर पर लग गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने कमरे के अंदर खुदाई करवाई। लोग तब दंग रह गए जब कंकाल बरामद किया गया। लोगों को समझते देर नहीं लगी कि अनिरुद्ध की हत्या करके शव को गाड़ा गया था। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस दौरान भी अनिररुद्ध की पत्नी रीता नही आई। जिससे लोगों का शक यकीन में बदलने लगा। इस मामले में मृतक अनिरुद्ध की बहन संगीता ने रीता के खिलाफ हत्या व साक्ष्य मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
एसपी वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने नामदजगी व मौके पर मिले हालातों को देखते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया तो पूरा राज फाश हो गया। एसपी ने बताया कि रीता के अवैध संबंध गांव के युवक अजय से हो गए थे। दोनों छिपकर मिलते थे। 8 महीने पहले अनिरुद्ध ने घर पर ही अजय व अपनी पत्नी रीता को आपत्तिजनक हालात में देख लिया था। जिस पर उसका अजय से ही नहीं अपनी पत्नी से भी जमकर विवाद हुआ था।
एसपी ने बताया कि जनवरी में एक दिन जब गांव में रामलीला थी और दोनों बच्चे वहीं गए थे तो रीता ने अजय को फोन करके अपने पति को ठिकाने लगाने के लिए बुलाया। फिर क्या था अजय के साथ उसका चाचा तेज प्रताप ऊर्फ तेजा भी रीता के घर पहुंच गया। उस समय अनिरुद्ध सो रहा था। एसपी के अनुसार इस दौरान अचानक अजय व उसके चाचा ने प्लास्टिक की रस्सी से अनिरुद्ध का गला कस दिया जबकि खुद उसकी पत्नी रीता उसके पैरों को दबाए थी। हत्या के बाद अनिरुद्ध के शव को घर में ही पांच फुट गहरा गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया। एसपी ने बताया कि रीता ने जुर्म स्वीकार करते हुए यह भी बताया कि इस घटना का जिक्र उसने किसी से नहीं किया।