मर्डर: प्रेमी से करा दी पति की हत्या, कातिल पत्नी समेत चार गिरफ्तार- Amarujala


01/02/2019

प्रेमी से करा दी पति की हत्या, कातिल पत्नी समेत चार गिरफ्तार- Amarujala

{"_id":"5c540a20bdec2205dc401846","slug":"meerut-murder-of-young-man-in-illegal-relations-at-west-up","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"\u092e\u0930\u094d\u0921\u0930: \u092a\u094d\u0930\u0947\u092e\u0940 \u0938\u0947 \u0915\u0930\u093e \u0926\u0940 \u092a\u0924\u093f \u0915\u0940 \u0939\u0924\u094d\u092f\u093e, \u0915\u093e\u0924\u093f\u0932 \u092a\u0924\u094d\u0928\u0940 \u0938\u092e\u0947\u0924 \u091a\u093e\u0930 \u0917\u093f\u0930\u092b\u094d\u0924\u093e\u0930","category":{"title":"Crime","title_hn":"\u0915\u094d\u0930\u093e\u0907\u092e ","slug":"crime"}}

मर्डर: प्रेमी से करा दी पति की हत्या, कातिल पत्नी समेत चार गिरफ्तार

महिला समेत चारों आरोपी गिरफ्तार - फोटो : अमर उजाला
मेरठ में परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करा दी। शव मिलने के चार घंटे बाद पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रेमी ने हत्या करने की बात कबूल की है। शुक्रवार सुबह आठ बजे मोहिउद्दीनपुर के जंगल में दीपक (24) पुत्र धर्मपाल का शव मिला था। युवक की हत्या किए जाने पर पुलिस महकमे में खलबली मची। मौके पर जांच के लिए क्राइम ब्रांच, सर्विलांस, फोरेंसिक टीम व परतापुर पुलिस पहुंची। पुलिस की जांच में सामने आया कि दीपक की पत्नी के पड़ोसी ललित से अवैध संबंध हैं। पुलिस ने ललित और दीपक की पत्नी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ललित ने अपने दोस्त मोहिउद्दीनपुर गांव के ही चुन्नू और बाबू उर्फ गप्पी का नाम बताया। पुलिस ने उनको भी हिरासत में लिया। चारों ने पूछताछ में दीपक की हत्या करना कबूल किया। एसपी सिटी रणविजय सिंह, एसपी सतपाल सिंह, सीओ ब्रह्मपुरी हरिमोहन सिंह ने आरोपियों को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Measure
Measure