वीडियो कॉल पर चीखती रही पत्नी और पति ने कर लिया लाइव सुसाइड


18/01/2019

वीडियो कॉल पर चीखती रही पत्नी और पति ने कर लिया लाइव सुसाइड

कोलकता के एक युवक ने प्रेम विवाह के दो महीने बाद ही खुदकुशी कर ली। वह पत्नी के साथ बोकारो में रह रहा था। पत्नी मायके गई थी। बुधवार रात उसने पत्नी को वीडियो कॉलिंग की और उसे दिखाते हुए लाइव सुसाइड कर लिया। इस दौरान पत्नी चीखती रही मगर वह नहीं रुका।

परिवार की मर्जी के खिलाफ की शादी: चास पुलिस के अनुसार कोलकाता के शोभा बाजार निवासी गौतम मंडल (29) को कोलकाता की ही देवी दुल्लई से प्रेम हो गया था। परिवार की मर्जी के बगैर दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया। इसके बाद दोनों बोकारो के चास स्थित कदमतल्ला में मकान किराए पर लेकर रहने लगे। जीविकोपार्जन के लिए दोनों रोजगार की तलाश में लगे हुए थे।

पत्नी गई थी पटना
काम की तलाश के सिलसिले में 15 जनवरी को पत्नी देवी दुल्लई पटना गई थी। पत्नी से दूरी गौतम को बर्दाश्त नहीं हुई। बुधवार रात उसने शराब पी। इसके बाद पत्नी को वीडियो कॉल किया। बात करते-करते वह पत्नी को दिखाते हुए फंदे पर झूल गया। पत्नी उसे फंदे पर लटकते हुए देख चीखती रही मगर वह नहीं माना। पति की लाइव सुसाइड देख रात 11 बजे पत्नी पटना जंक्शन पहुंची। कोई ट्रेन न मिलने के कारण जनशताब्दी से गुरुवार को बोकारो पहुंची। इसके बाद चास पुलिस को घटना की सूचना दी।

मां को पिता की करतूत न बता पाए इसलिए सुपारी देकर करा दी बेटी हत्या

शर्मनाक: चंद रुपयों की खातिर बेच डाला ढाई महीने का बेटा

Measure
Measure